Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुरवीन चावला ने अपनी गुपचुप शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं इंडस्ट्री में शादीशुदा एक्ट्रेसेस को नहीं मिलता काम

सुरवीन चावला ने अपनी गुपचुप शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं इंडस्ट्री में शादीशुदा एक्ट्रेसेस को नहीं मिलता काम

सुरवीन चावला ने हाल में अपनी शादी के राज को रिवील किया है. सुरवीन ने मीडिया को बताया कि उन्होंने जुलाई 2015 में अक्षय के साथ इटली में शादी रचाई थी. सुरवीन ने बताया कि शादी को राज रखना हमारा निजी फैसला था क्योंकि इंडस्ट्री में वैवाहिक एक्ट्रेसेस का करियर खत्म हो जाता है.

Advertisement
सुरवीन चावला
  • December 28, 2017 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की खबरों के बीच में सुरवीन चावला ने अपनी शादी का भेद खोल कर सभी को चौंका दिया. सुरवीन चावला ने बताया की उन्होंने अक्षय से इटली स्टाइल में शादी की. सुरवीन चावला ने अपनी शादी की खबरों से पर्दा उठाने के बाद सुरवीन ने टाइम्स इंडिया को इंटरव्यू में बताया कि गुपचुप शादी करने का निर्णय हम दोनों का निजी फैसला था. जिसे दो साल पहले हम दोनों ने लिया था.

मीडिया को दिये इंटरव्यू में सुरवीन चावला ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले यानि जुलाई 2015 में इटली में अक्षय ठक्कर से शादी रचाई थी. सुरवीन ने दो दिन पहले ट्विटर पर अपने पति अक्षय की कई फोटो पोस्ट की. मीडिया को सुरवीन ने बताया कि उन्हें गिरजाघर में व्हाइट ड्रेस में शादी करने की इच्छा थी लेकिन जब अक्षय के मुंह से इस ड्रीम के बारे में सुना तो हैरान हो गयीं इसीलिये हमने इटेलियन स्टाइल में शादी की.

सुरवीन चावला के अनुसार गुपचुप शादी करने का डिसिजन दोनों पति-पत्नी का था. दो साल तक अपनी शादी का राज छुपाने वाली सुरवीन ने किसी को भनक भी नहीं पड़ने दी की आखिर उन्होंने दो साल पहले शादी की. हालांकि अभी भी यह सुरवीन ने नहीं बताया कि अचानक दो साल बाद सुरवीन ने अपनी शादी की खबरों को क्यों रिवील किया. सुरवीन का मानना है कि भारतीय शादी में चारों तरफ मेहमानों से भरी रहती है लेकिन हम दोनों चाहते थे कि हमारी शादी में सिर्फ हम हो और हमारे विचार आपस में काफी मिलते हैं. सुरवीन चावला ने मीडिया को ये खुलासा भी किया कि मैंने इस बात को इसीलिये भी छुपाकर रखा क्योंकि बॉलीवुड में शादीशुदा एक्ट्रेसेस का करियर चौपट हो जाता है. लेकिन मैं वो स्टेज को पार कर चुकी हूं. सुरवीन का मानना है कि हमें इस मामले में वेस्टर्न क्लचर को अपनना चाहिए. जहां किसी को किसी के वैवाहिक जीवन से कोई प्रोब्लम नहीं होती है.

एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से रचाई गुपचुप शादी, फोटो ने खोला राज

छुरी फिल्म रिव्यू: अनुराग कश्यप और सुरवीन चावला के बीच टिस्का चोपड़ा निकली पैनी छुरी

Tags

Advertisement