Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Surveen Chawla is Pregnant: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला, अप्रैल में आ सकती है खुशखबरी

Surveen Chawla is Pregnant: प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला, अप्रैल में आ सकती है खुशखबरी

Surveen Chawla is Pregnant: बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला प्रेग्नेंट हैं और अप्रैल में वह बच्चे को जन्म दे सकती हैं. सुरवीन ने इससे पहले यह खुलासा करके सबको चौंका दिया था कि वह दो साल से शादी शुदा हैं. उन्होंने इटली में एक बिजनेसमैन से शादी की थी.

Advertisement
Surveen Chawla pregnant, surveen chawla mother, surveen chawla husband, surveen chawla marriage, surveen chawla latest news, surveen chawla hot pics, surveen chawla hot videos, surveen chawla sexy photos, bollywood news, india news
  • November 8, 2018 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने पिछले दिनों यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वह 2 साल से शादीशुदा हैं. लेकिन दिवाली के मौके पर उन्होंने फैन्स को एक और सरप्राइज दिया.बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अब उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. 28 जुलाई 2015 को इटली में उन्होंने अक्षय ठक्कर नाम के बिजनेसमैन से शादी की थी.

एक्ट्रेस ने कहा, ”यह खूबसूरत एहसास है. मुझे और अक्षय को इसका बिल्कुल अंदाज नहीं था. अचानक से जिंदगी और खूबसूरत हो गई है. मैं अब हर चीज के लिए तैयार हूं. बेबी की डेट अप्रैल में है.” जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मां बनने को लेकर नर्वस हैं तो चावला ने कहा, ”सच कहूं तो बदलाव के डर ने मुझे घेरा हुआ था, लेकिन बाद में यह हवा हो गया. मैं अब नए रोमांचक सफर के लिए तैयार हूं. मैं नहीं जानती कि कितनी महिलाएं सच बोलती हैं, लेकिन मां बनने की प्रक्रिया धीमी है. मातृत्व की प्रवृत्तियां कहीं से पैदा नहीं हुई हैं. मेरे लिए मातृत्व एक एहसास है, जो आपके अंदर खुद आता है. ”

https://www.instagram.com/p/Bp5_xvYHvwR/?utm_source=ig_embed

सुरवीन टीवी शो कसम से में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने बच्चा पैदा होने के बाद महिलाओं के काम करने पर होने वाली बहस को लेकर सवाल उठाए. सुरवीन ने कहा, यह सवाल क्यों पूछा जाता है कि शादी या बच्चा होने के बाद अभिनेत्री काम करेगी या उसे अच्छे प्रोजेक्ट्स मिलेंगे? 

उन्होंने कहा, समाज को यह सोचना बंद कर देना चाहिए कि मां बनने के बाद महिला के करियर या काम पर कोई असर पड़ेगा. सुरवीन प्रेग्नेंसी को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हैं और उनका परिवार उनका खूब ख्याल रख रहा है. उन्होंने कहा, ”प्रेग्नेंसी का सबसे अच्छा पहलू यही है कि आपके आसपास मौजूद हर शख्स आपको सरआंखों पर बिठाता है और रानी जैसा महसूस कराता है.”

Amitabh Bachchan Diwali Celebration Photos: अमिताभ बच्चन ने पूरे परिवार संग कुछ इस तरह से मनाया दिवाली का त्योहार

सुरवीन चावला ने कराया बोल्ड फोटोशूट, फोटो वायरल

Tags

Advertisement