बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने 15 अप्रैल को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया. सुरवीन चावला ने 2015 में इटली के बिजनेसमैन अक्षय ठाकर से शादी रचाई थी. शादी के चार साल बाद बॉलीवुड की इस हॉट एक्ट्रेस ने लड़की को जन्म दिया है. दोनों ने अपनी बेटी का नाम ईवा रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरवीन चावला मां बनने के बाद काफी खुश नजर आ रही हैं. सुरवीन का कहना है कि वे अपनी भावनाएं शब्दों में बयां नहीं कर सकतीं. उन्हें मां बनकर बहुत खुशी हो रही है. सुरवीन और उनके पति अक्षय के लिए यह अनएक्सपेक्टेड था. बेबी गर्ल के आने से उनकी जिंदगी और भी खूबसूरत हो गई है.
मां बनने से पहले सुरवीन ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की कुछ फोटो भी शेयर की थीं. जिनमें वे अपने पति अक्षय के साथ बहुत खुश नजर आ रही थीं.
आपको बता दें कि सुरवीन चावला ने 2015 में अक्षय ठाकर से गुपचुप तरीके से शादी रचा दी थी और इसकी खबर किसी को नहीं लगने दी. अब इस कपल ने एक बेटी को जन्म दिया है. सुरवीन चावला ने एकता कपूर के शो ‘कहीं तो होगा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. कसौटी जिंदगी की में उन्होंने प्रेरणा और मिस्टर बजाज की बेटी की भूमिका भी निभाई थी.
इसके अलावा सुरवीन चावला ने हेट स्टोरी, पार्च्ड, क्रिएचर 3डी जैसी कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. इन फिल्मों में अपने हॉट किरदार से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं. हाल ही में सुरवीन ने सेक्रेड गेम्स, 24 और हक से जैसी वेब सीरिज में अपनी एक्टिंग का प्रदर्शन किया था.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…