बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक सबके सामने आने को तैयार है और फिल्म को लेकर चर्चा भी जोरो पर है. सब बेसब्री इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म के लुक और पोस्टर्स खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं इस फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है और वो ये है कि फिल्म में विवेक ओबेरॉय के साथ-साथ उनके पिता सुरेश ओबेरॉय भी नजर आएंगे. जी हां, फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने सुरेश ओबेरॉय की कास्टिंग पर बात करते हुए बताया कि फिल्म में सुरेश ओबेरॉय ने एक संत का किरदार निभाया है. यह एक काल्पनिक किरदार होने के बावजूद अहम है. इस रोल को निभाने के लिए 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता से बेहतर कौन हो सकता था.
इसके अलावा सुरेश ओबेरॉय फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं. ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी. विवेक ओबेरॉय की ये मूवी लोकसभा चुनाव 2019 के फर्स्ट फेज की वोटिंग से पहले सिनेमाघरों में आएगी. वहीं हाल ही में फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया है.
उमंग कुमार के निर्देशन में बनी पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब, बरखा बिश्त सेनगुप्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में अमित शाह का किरदार अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे हैं.
इससे पहले विवेक ओबेरॉय ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि हमारी जर्नी की एक झलक, जिसे देखने का आप सभी को इंतजार था, आज दोपहर 3 बजे आप इसे देख सकेंगे. हम आपकी दुआओं की जरूरत है. ? #PMNarendraModiTrailer @sureshoberoi @OmungKumar @anandpandit63 @sandip_Ssingh.
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है. पहले पीएम मोदी की बायोपिक को 12 अप्रैल को रिलीज किया जाना था. लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को पहले खिसका दिया गया है. हालांकि फिल्म पर राजनीति करने के भी आरोप लग रहे हैं.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…