Vivek Oberoi Starrer PM Narendra Modi: विवेक ओबेरॉय की आने वाली फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में उनके पिता सुरेश ओबेरॉय भी नजर आने वाले हैं. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि सुरेश ओबेरॉय फिल्म में एक संत के रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक सबके सामने आने को तैयार है और फिल्म को लेकर चर्चा भी जोरो पर है. सब बेसब्री इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म के लुक और पोस्टर्स खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं इस फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है और वो ये है कि फिल्म में विवेक ओबेरॉय के साथ-साथ उनके पिता सुरेश ओबेरॉय भी नजर आएंगे. जी हां, फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने सुरेश ओबेरॉय की कास्टिंग पर बात करते हुए बताया कि फिल्म में सुरेश ओबेरॉय ने एक संत का किरदार निभाया है. यह एक काल्पनिक किरदार होने के बावजूद अहम है. इस रोल को निभाने के लिए 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता से बेहतर कौन हो सकता था.
इसके अलावा सुरेश ओबेरॉय फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं. ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी. विवेक ओबेरॉय की ये मूवी लोकसभा चुनाव 2019 के फर्स्ट फेज की वोटिंग से पहले सिनेमाघरों में आएगी. वहीं हाल ही में फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया है.
https://www.instagram.com/p/BvLbshOBxrG/
उमंग कुमार के निर्देशन में बनी पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब, बरखा बिश्त सेनगुप्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में अमित शाह का किरदार अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BtK8bEWhCHG/
इससे पहले विवेक ओबेरॉय ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि हमारी जर्नी की एक झलक, जिसे देखने का आप सभी को इंतजार था, आज दोपहर 3 बजे आप इसे देख सकेंगे. हम आपकी दुआओं की जरूरत है. ? #PMNarendraModiTrailer @sureshoberoi @OmungKumar @anandpandit63 @sandip_Ssingh.
A glimpse of a journey you’ve all been waiting to see unravels today at 3 pm. We all seek your blessings 🙏 #PMNarendraModiTrailer @sureshoberoi @OmungKumar @anandpandit63 @sandip_Ssingh
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) March 20, 2019
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है. पहले पीएम मोदी की बायोपिक को 12 अप्रैल को रिलीज किया जाना था. लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को पहले खिसका दिया गया है. हालांकि फिल्म पर राजनीति करने के भी आरोप लग रहे हैं.
5th April 2019 🙏 #PMNarendraModi pic.twitter.com/fnGSuLxHZu
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) March 19, 2019
https://www.instagram.com/p/BsVfww6B-03/
https://www.instagram.com/p/BtEJez9Bp8w/
https://www.instagram.com/p/BsXVODehMC7/
https://www.dailymotion.com/video/x6ku719