Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जिया खान मामले में बरी होने के बाद सूरज पंचोली पहुंचे दिल्ली, गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेका

जिया खान मामले में बरी होने के बाद सूरज पंचोली पहुंचे दिल्ली, गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेका

मुंबई: एक्ट्रेस जिया खान के आत्महत्या मामले में पिछले हफ्ते सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आखिरकार 10 साल बाद अपना फैसला सुनाया था. अदालत ने इस सुसाइड केस में आरोपी एक्टर सूरज पंचोली को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. वहीं जिया खान सुसाइड मामले में बरी होने के बाद अब कल बुधवार को […]

Advertisement
जिया खान मामले में बरी होने के बाद सूरज पंचोली पहुंचे दिल्ली, गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेका
  • May 4, 2023 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: एक्ट्रेस जिया खान के आत्महत्या मामले में पिछले हफ्ते सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आखिरकार 10 साल बाद अपना फैसला सुनाया था. अदालत ने इस सुसाइड केस में आरोपी एक्टर सूरज पंचोली को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. वहीं जिया खान सुसाइड मामले में बरी होने के बाद अब कल बुधवार को सूरज पंचोली दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे. इस केस में रिहा होने के बाद एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल्ली में गुरुद्वारा बंगला साहिब की अपनी यात्रा की तस्वीरें पोस्ट कीं हैं.

गुरुद्वारे में हाथ जोड़े दिखे सूरज पंचोली

खबर के मुताबिक सूरज पंचोली द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में एक्टर ब्लू टी-शर्ट और डेनिम पहने अरदास लगाते दिख रहे हैं. इस दौरान सूरज पंचोली हाथ जोड़े हुए कैमरे में तस्वीरें क्लिक कराते हुए नजर आ रहे है. इतना ही नहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सूरज ने कैप्शन में हाथ जोड़ते हुए एक इमोजी भी शेयर किया है.

दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में आशीर्वाद लेते दिखे Sooraj Pancholi, एक्टर ने शेयर की तस्वीरें

एक्टर ने बरी होने के बाद किया शुक्रिया

वहीं दस सालों से चल रहे जिया खान आत्महत्या मामले में बरी होने के बाद सूरज पंचोली ने शुक्रवार को थैंक्यू नोट भी शेयर किया था. एक्टर ने अपने थैंक्यू नोट में उन सभी लोगों को शुक्रिया कहा जिन्होंने उनकी कानूनी लड़ाई में हमेशा उन्हें सपोर्ट किया और उन पर विश्वास किया. सूरज द्वारा इस नोट में लिखा कि उन सभी को शुक्रिया जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और मुझ पर यकीन किया, सिर्फ मैं ही जानता हूं कि मैं इन सभी सालों के दुख और पीड़ा से कैसे गुजरा हूं. इस नोट में सूरज ने आगे लिखा कि आपकी बिना शर्त प्यार प्रार्थनाएं और दुआएं ही मेरी एकमात्र ताकत हैं….. मैं आपके बिना सर्वाइव नहीं कर सकता था.

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई

 

Advertisement