Gangubai Kathiawadi Controversy नई दिल्ली, Gangubai Kathiawadi Controversy संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए एक राहत की खबर ये है की अब फिल्म रिलीज़ को टाला नहीं गया है. विवादों में फसने के बाद फिल्म के लिए ये फैसला सुप्रीम कोर्ट ने भंसाली के बर्थडे पर सुनाया है. इसलिए है विवाद […]
नई दिल्ली, Gangubai Kathiawadi Controversy संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए एक राहत की खबर ये है की अब फिल्म रिलीज़ को टाला नहीं गया है. विवादों में फसने के बाद फिल्म के लिए ये फैसला सुप्रीम कोर्ट ने भंसाली के बर्थडे पर सुनाया है.
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई रिलीज़ होने से पहले ही अपने ट्रेलर को लेकर विवादों में फंसती नज़र आ रही है. फिल्म पर असल जीवन की गंगूबाई के परिवार द्वारा वैश्यावृति जैसे मुद्दों को गंगूबाई के नाम से जोड़ने के लिए नाराज़गी जताई गयी थी. फिल्म को लेकर गंगूबाई के असल परिवार ने काफी सवाल भी उठाए थे. लेकिन 25 फरवरी को रिलीज़ होने गंगूबाई अब अपने टाइम शेड्यूल पर ही रिलीज़ होगी.
गंगूबाई फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के लिए इससे अच्छी बर्थडे ट्रीट आखिर क्या होगी की उनकी फिल्म को लेकर उनके जन्मदिन पर फैसला उनके हक में आये. सुप्रीम कोर्ट में फिल्म को लेकर हुई विवाद में ये फैसला लिया गया है कि फिल्म की रिलीज़ को नहीं टाला जाएगा. फिल्म अपने तय दिन पर ही रिलीज़ होगी. इस खबर से संजय के साथ-साथ आलिया और उनके फैंस ने भी चैन की सांस ली होगी. शुक्रवार को आप इस फिल्म को थिएटर में एन्जॉय कर सकते हैं.
गंगूबाई फिल्म की सुनवाई के दौरान निर्माता से फिल्म का टाइटल बदलने की मांग की गयी थी. जिस पर गंगूबाई के वकील वकील अर्यमा सुंदरम ने दलील दी, आखरी समय में फिल्म के टाइटल को बदले जाने का कोई मतलब नहीं है. साथ ही केस करने वाले के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है कि वह गंगूबाई का ही बीटा है. फिल्म जिस किताब पर आधारित है वेह 2011 में ही छप गयी थी लेकिन उसपर आज तक कोई भी आपत्ति नहीं जताई गयी.