Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुप्रीम कोर्ट से अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय की फन्ने खान को बड़ी राहत, 3 अगस्त को ही होगी रिलीज

सुप्रीम कोर्ट से अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय की फन्ने खान को बड़ी राहत, 3 अगस्त को ही होगी रिलीज

सुप्रीम कोर्ट ने अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खान की रिलीज रोकने की याचिका को खारिज कर दिया है. प्रोड्यूसर वासु भगनानी डिस्ट्रीब्यूशन टीम 'पूजा एंटरटेनमेंट' ने फन्ने खान की रिलीज रोकने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में की थी, जिसे आज कोर्ट ने खारिज कर दिया है. फन्ने खान अब 3 अगस्त को ही रिलीज होगी.

Advertisement
Suprem Court rejected petition to stay release of Anil Kapoor, Aishwarya Rai, Rajkummar rao starrer Fanney Khan
  • August 1, 2018 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रोड्यूसर वासु भगनानी की फन्ने खान की रिलीज रोकने और बॉम्बे हाईकोर्ट के केस को दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रासफर करने की अर्जी खारिज कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद अनिल कपूर स्टारर फिल्म अब अपने तय समय 3 अगस्त को ही रिलीज होगी. बता दें कि प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने फिल्म फन्ने के मेकर्स के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.

वासु भगनानी की फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन टीम ‘पूजा एंटरटेनमेंट’ ने फिल्म के वितरण को लेकर हुए विवाद की वजह से दाखिल की गई थी. बता दें कि फन्ने खान में ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में मौजूद हैं. हाल ही में फिल्म फन्ने खान के गाने अच्छे दिन को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था. फन्ने खान के अच्छे दिन गाने को लेकर लोगों ने मोदी सरकार को निशाना साधना शुरू कर दिया था. 

इसके बाद मेकर्स को अच्छे दिन गाने का नया वर्जन रिलीज करना पड़ा. अच्छे दिन कब आएंगे नए वर्जन का टाइटल रखा गया है अच्छे दिन अब आएंगे. ंमंगलवार को फन्ने खान का नया गाना ‘बदन पर सितारे लपेटे हुए …’ रिलीज किया गया था. फन्ने खान के नए गाने ‘बदन पर सितारे लपेटे हुए …’ को सोनू निगम ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. 

Vogue Beauty Awards 2018: शाहरुख खान से लेकर कैटरीना कैफ तक इन स्टार्स ने वोग ब्यूटी अवॉर्ड नाइट में लगाए चार चांद

Fanney Khan Song Badan Pe Sitaare: फन्ने खान का गाना बदन पे सितारे रिलीज, अनिल कपूर ने दिखाया बिंदास डांस

Fanney Khan: क्या पीएमओ के दबाव में बढ़ा ‘फन्ने खां’ में अच्छे दिन का गाना ?

Tere Jaisa Tu Hai Song: अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फन्ने खान के गाने तेरे जैसा तू है में दिखा बेटी और पिता का अटूट रिश्ता

 

Tags

Advertisement