• होम
  • मनोरंजन
  • CM को डेट करना चाहता था सुपरस्टार का बेटा, छोड़ दी पढ़ाई, बाप को पता चला तो…

CM को डेट करना चाहता था सुपरस्टार का बेटा, छोड़ दी पढ़ाई, बाप को पता चला तो…

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारें है, जिन्होंने अपने माता और पिता के नाम की बदौलत बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. एक ऐसे ही बॉलीवुड के एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना ने भी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई, लेकिन वह अपने पिता की तरह सुपरस्टारडम हासिल नहीं कर सके।

vinod khanna , Actor Akshaye Khanna, Love affair
  • February 1, 2025 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारें है, जिन्होंने अपने माता और पिता के नाम की बदौलत बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. इनमें से कुछ अपना नाम बना पाए तो कुछ सितारों ने नाम तो बनाया लेकिन लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिक नहीं पाए और एक वक्त के बाद गायब हो गए. एक ऐसे ही बॉलीवुड के एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना ने भी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई, लेकिन वह अपने पिता की तरह सुपरस्टारडम हासिल नहीं कर सके। अक्षय खन्ना कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर के कारण चर्चा में भी रहे, साथ ही ये खबर भी सामने आई कि वो CM को भी डेट करना चाहते थे. लेकिन 49 साल की उम्र में एक्टर आज भी कुंवारे है.

पढ़ाई में नहीं थी दिलचस्पी

अक्षय खन्ना की शुरुआती पढ़ाई बॉम्बे इंटरनेशनल स्कूल और लॉरेंस स्कूल, ऊटी में हुई। हालांक पढ़ाई में उनकी दिलचस्पी कम थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 17 साल की उम्र में उन्होंने कॉलेज की परीक्षा इसलिए नहीं दी क्योंकि उन्हें डर था कि वह फेल हो जाएंगे। महीनों तक यह बात उन्होंने पिता से छिपाई लेकिन जब बताया तो उनके करियर को लेकर गंभीर चर्चा हुई और उन्होंने फिल्मों में कदम रखने का फैसला किया।

Akshaye Khanna

बॉलीवुड में करियर

अक्षय ने 1997 में फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसे उनके पिता ने प्रोड्यूस किया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। इसके बाद उन्होंने ‘बॉर्डर’, ‘लावारिस’, ‘ताल’ और ‘दिल चाहता है’ जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया। खासतौर पर ‘ताल’ से उन्हें लोकप्रियता मिली लेकिन वह अपने पिता की तरह इंडस्ट्री पर राज नहीं कर सके।

आमिर खान ने ले लिया अक्षय का रोल

बहुत कम लोगों को पता है कि आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में टीचर राम निकुंज का किरदार पहले अक्षय खन्ना को ऑफर हुआ था। फिल्म के प्रोड्यूसर अमोल गुप्ते ने आमिर से अक्षय से मिलने की सिफारिश की थी. लेकिन जब आमिर ने स्क्रिप्ट सुनी, तो उन्हें यह इतनी पसंद आई कि उन्होंने खुद इस किरदार को निभाने का फैसला कर लिया।

Akshaye Khanna Aamir khan

किस CM को करना चाहते थे डेट?

अक्षय खन्ना का नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा, जिनमें करिश्मा कपूर और तारा शर्मा प्रमुख हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद खन्ना चाहते थे कि अक्षय और करिश्मा की शादी हो लेकिन करिश्मा की मां बबीता इसके लिए तैयार नहीं थीं, जिसके कारण यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। वहीं तारा शर्मा के साथ भी उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया। एक इंटरव्यू में अक्षय ने खुलासा किया था कि वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को डेट करना चाहते थे। उन्होंने कहा था कि जयललिता में कई ऐसी खूबियां थीं, जो उन्हें अच्छी लगती थी.

CM jayalalithaa

वर्क फ्रंट की बात करें तो 2012 से 2016 तक बॉलीवुड से दूरी बनाने के बाद अक्षय ने ‘ढिशूम’, ‘मॉम’, ‘सेक्शन 375’ और ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्मों के जरिए दमदार वापसी की। अब वह जल्द ही फिल्म ‘छावा’ में औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: 5 महीनों में नवजोत सिंह सिद्धू का बदला रूप, घटाया 33 किलो वजन, फॉलो करें ये टिप्स