Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुपरस्टार सिंगर 2 के विनर बने फैज, जीते इतने करोड़ रुपए

सुपरस्टार सिंगर 2 के विनर बने फैज, जीते इतने करोड़ रुपए

मुंबई: सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच गया है। शनिवार को शो का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें इस सीजन को अपने नाम जोधपुर के मोहम्मद फैज ने किया। खिताब के साथ फैज ने 15 लाख रुपए का विनिंग प्राइज भी जीता। दरअसल, सुपरस्टार सिंगर 7-15 साल के बच्चों का […]

Advertisement
faiz
  • September 4, 2022 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच गया है। शनिवार को शो का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें इस सीजन को अपने नाम जोधपुर के मोहम्मद फैज ने किया। खिताब के साथ फैज ने 15 लाख रुपए का विनिंग प्राइज भी जीता। दरअसल, सुपरस्टार सिंगर 7-15 साल के बच्चों का सिंगिंग रियलिटी शो है, जिसका यह दूसरा सीजन था।

माता-पिता को दिया जीत का श्रेय

जब मीडिया ने फैज से सवाल किया कि आप इन जीते हुए पैसों का क्या करेंगे? इस पर फैज ने जवाब दिया – मैं इस प्राइज मनी को अपने माम्मी-पापा को देने वाला हूँ, क्योंकि उन्हीं के बदोलत से वो शो से लेकर यहां तक का सफर तय कर पाए हैं।

बताया अपना कॉम्पिटिशन

मीडिया से बातचीत में फैज ने कहा ‘ मैंने कॉम्पिटिशन में कभी इसलिए हिस्सा नहीं लिया था कि मैं जीत सकूं, बल्कि इसलिए हिस्सा लिया ताकि और बेहतर तरीके से म्यूजिक को समझ सकूं। मैंने टीम में कभी भी किसी ने कॉम्पिटिशन नहीं रखा, सभी अपनी स्किल्स पर काम करते रहते थे।

सुपरस्टार सिंगर के फाइनलिस्ट

शो के ग्रैंड फिनाले में कुल 6 कंटेस्टेंट अपनी जगह बना पाए थे। जिसमें मोहम्मद फैज के अलावा अर्यनंदा आर बाबू, सायिशा गुप्ता, प्रांजल बिस्वास, ऋितुराज और मणि धर्मकोट के नाम शामिल है। हालांकि, दमदार टक्कर के बावजूद फैज ग्रैंड फिनाले जीतने में कामयाब हुए हैं।

शो में आए ये गेस्ट

सुपरस्टार सिंगर के इस सीजन में सिंगर और कम्पोजर हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली बतौर जज दिखे थे। वहीं फिनाले में पूनम ढिल्लों, पद्मिनी कोल्हापुरे, आनंद जी शाह, गायक शब्बीर कुमार, भूमि त्रिवेदी सोनू कक्कड़, एक्टर विजय विक्रम सिंह और कोरियोग्राफर पुनीत पाठक बतौर गेस्ट नजर आए थे।

 

Congress Rally: राहुल गांधी बोले- ‘नरेंद्र मोदी दो उद्योपतियों के समर्थन के बिना प्रधानमंत्री नहीं बन सकते’

Advertisement