मुंबई. बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म काला का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. हाल में ही फिल्म काला का दमदार टीजर रिलीज हो गया है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस फिल्म को निर्देशक रंजीत ने डायरेक्ट किया है. रंजीत ने ही पिछली बार रजनीकांत के साथ सुपरहिट फिल्म ‘कबाली’ का निर्माण किया था. ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर खूब हिट रही थी.
रजनीकांत की फिल्म काला तमिल लोगों के दमन पर आधारित है. फिल्म में रजनीकांत डॉन की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म में एक्शन से भरपूर होगी. टीजर में रजनीकांत के साथ नाना पाटेकर भी नजर आ रहे हैं. इस टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. रजनीकांत के फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सैंकड़ों लोग देख चुके हैं. हालांकि इस फिल्म का टीजर 1 मार्च को रिलीज होना था. सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला 27 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को रजनीकांत के दामाद और ऐक्टर-प्रड्यूसर धनुष प्रड्यूस कर रहे हैं.
रजनीकांत की इस फिल्म में संगीत संतोष नारायणन देंगे. ‘काला’ फिल्म के अलावा रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म ‘2.0’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. ये फिल्म भी 2018 में ही रिलीज होनी है. 2.0 फिल्म में रजनीकांत के साथ पहली बार अक्षय कुमार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार का विलन वाला खूंखार अवतार देखने को मिलने वाला है. रजनीकांत के अलावा फिल्म ‘काला’ में हुमा कुरैशी, नाना पाटेकर और अंजलि पाटिल भी अपने अभिनय का जलवा बिखरते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई है.
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने परिवार संग किया होलिका दहन, नहीं दिखे अभिषेक बच्चन
शादी से पहले यह करती थीं टीम इंडिया के इन धाकड़ खिलाड़ियों की पत्नियां
होली 2018: बॉलीवुड में शुरू हुई होली की मस्ती, रंगों से सराबोर हुईं राखी सावंत ने शेयर की फोटो
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…