बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 2.0 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. रजनीकांत और अक्षय कुमार की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 29 नवंबर, 2018 को रिलीज होगी. दक्षिण भारत के जाने-माने निर्देशक शंकर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में ए.आर. रहमान संगीत दे रहे हैं.
अभी फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स पर काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट करीब 450 करोड़ रुपए है. ‘टू प्वॉइंट जीरो’ इस साल रिलीज होने वाली कई बड़ी फिल्मों को टक्कर देगी. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया. फिल्म में एमी जैक्सन भी अहम किरदार में नजर आएंगी. ‘2.0’ तमिल और हिंदी में रिलीज होगी.
इसे चीन में रिलीज करने की भी बात चल रही है. दक्षिण भारत में भी स्क्रीन्स बढ़ाने की बात कही जा रही है. ऐसे में डिस्ट्रिब्यूटर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म बाहुबली सीरीज से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी. गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई बार असमंजस देखने को मिला. पहले खबरें आई थीं कि इस फिल्म को 15 अगस्त, 2018 को रिलीज किया जाएगा. फिर इसे दिवाली पर रिलीज करने की जानकारी सामने आई. जिसके बाद यह भी कहा गया कि फिल्म में VFX का काफी काम बचा है और यह 2019 के पहले खत्म नहीं हो सकता.
‘2.0’ 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘इथिरन’ की सीक्वल है. हिंदी में इसे ‘रोबोट’ नाम दिया गया था. ‘2.0’ 29 नवंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के साथ कोई बड़ी फिल्म तो रिलीज नहीं हो रही लेकिन इसके आसपास काफी बजट वाली फिल्में रिलीज हो रही हैं. टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ 23 नवंबर, कंगना राणावत की ‘मणिकर्णिका’ 27 नवंबर और सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की ‘केदारनाथ’ 30 नवंबर 2018 को रिलीज हो रही हैं. माना जा रहा है कि 2.0 फिल्म इन सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को प्रभावित कर सकती है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…