Advertisement

Akshay Kumar Rajinikanth 2.0 Nanhi Si Jaan Song: रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 का तीसरा गाना नन्हीं सी जान रिलीज, फैंस को दिवाली सरप्राइज

Akshay Kumar Rajinikanth 2.0 Nanhi Si Jaan Song: दिवाली के मौके पर सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म टू पॉइंट ओ 2.0 की टीम की तरफ से फैंस को दिवाली का सरप्राइज मिला है. दरअसल दीपावली के शुभ अवसर पर फिल्म का नया और तीसरा गाना 'नन्हीं सी जान' रिलीज किया गया है जिसमें ऑस्कर विजेता ए आर रहमान और कैलाश खैर ने अपनी आवाज दी है.

Advertisement
Akshay Kumar Rajinikanth 2.0 Nanhi Si Jaan Song: रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 का तीसरा गाना नन्हीं सी जान रिलीज, फैंस को दिवाली सरप्राइज
  • November 7, 2018 4:43 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म टू पॉइंट ओ 2.0 का नया और तीसरी गाना ‘नन्हीं सी जान’ रिलीज कर दिया गया है. 2.0 की टीम की ओर से यह गाना फैंस के लिए दिवाली सरप्राइज माना जा रहा है. यह गाना ऑस्कर विजेता ए आर रहमान और कैलाश खैर ने गाया है. हालांकि अभी गाने का सिर्फ ऑडियो वर्जन ही निकाला गया है. 2.0 फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है.

गौरतलब है कि बीते शनिवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे फैंस की ओर से काफी सरहाना भी मिली. ट्रेलर में अक्षय कुमार काफी डरावने रूप में नजर आए, वहीं रजनीकांत का रोबोट चिट्टी अवतार काफी मजेदार नजर आया. ट्रेलर देखकर साफ होता है कि फिल्म में बेहतरीन वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. कई सींस तो बिल्कुल ऐसे हैं जैसे मानों सच हों. चैन्नई में इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रजनीकांत, अक्षय कुमार समेत 2.0 जीरो की पूरी टीम नजर आई.

ट्रेलर लॉन्च के दौरान रजनीकांत ने खुलासा करते हुए कहा कि निर्देशक शंकर पर भरोसा करते हुए प्रोड्यूसर सुभास्करन ने इस फिल्म को बनाने में 600 करोड़ रुपए का खर्चा किया है. रजनीकांत ने आगे कहा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर साबित होगी. साथ ही रजनीकांत ने फिल्म के निर्माता सुभास्करन और निर्देशक शंकर को बधाई भी दी. बता दें कि पहले मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म का बजट 300 से 500 करोड़ के बीच बताया जा रहा था लेकिन रजनीकांत के इस खुलासे के बाद सब साफ हो गया है.

Akshay Kumar Rajinikanth 2.0 Trailer: टू पॉइंट जीरो के विलेन अक्षय कुमार ने फिल्म की हीरोइन एमी जैक्सन पर ली चुटकी, बोले- इस लुक में आने के लिए उनके मेकअप से ज्यादा वक्त लगता था

Akshay Kumar Film Mission Mangal: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म होगी मिशन मंगल, साइन किए ये तीन नए प्रोजेक्ट

Tags

Advertisement