Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका चोपड़ा के हुस्न की सुपरमॉडल गीगी हदीद ने कुछ इस अंदाज में की तारीफ

प्रियंका चोपड़ा के हुस्न की सुपरमॉडल गीगी हदीद ने कुछ इस अंदाज में की तारीफ

प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती के दीवानें उनके फैंस ही नहीं बल्कि हॉलीवुड सितारों से लेकर टॉप मॉडल्स भी हैं. हाल ही में सुपरमॉडल गीगी हदीद ने प्रिंयका चोपड़ा की एक फोटो पर कमेंट कर उनकी खूबसूरती की तारीफ की हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपने प्रोफेशनल काम को संभालने के लिए मैनेजमेंट फर्म आईएमजी मॉडल को हायर किया है और इसी मैनेजमेंट फर्म के साथ सुपरमॉडल गीगी हदीद भी जुड़ी हुई हैं.

Advertisement
  • February 19, 2018 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के दुनिया भर में लाखों फॉलोअर्स हैं और अब इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है. लाखों दिलों पर राज कर रही प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. NAACP Image Awards 2018 के रेड कार्पेट पर टॉम हिडलेस्टन और निक जोनास के डिजाइनर गाउन में खूबसूरत लग रही प्रियंका को फैंस से अच्छें कमेंट्स मिल ही रहे हैं लेकिन इसी बीच उनको एक कमेंट ऐसा भी मिला जो किसी ने सोचा नहीं होगा. 22 वर्षीय सेलिब्रिटी सुपरमॉडल गीगी हदीद भी इंडियन ब्यूटी प्रियंका चोपड़ा की सुंदरता की कायल हो गई हैं.

सुपरमॉडल गीगी हदीद ने प्रियंका की फोटो पर उन्हें गॉर्जियस बोला हैं. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को संभालने के लिए मैनेजमेंट फर्म आईएमजी मॉडल को हायर कर रखा है. खास बात ये है कि इस मैनेजमेंट फर्म के साथ सुपरमॉडल गीगी हदीद भी पहले से ही इसके साथ जुड़ी हुई हैं. आईएमजी मॉडल के वरिष्ठ प्रबंधक लुइज़ मैटस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर प्रियंका की एक तस्वीर पोस्ट की, और गीगी ने प्रियंका की इस तस्वीर पर खूबसूरत टिप्पणी की.

वहीं प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करे तो, प्रियंका न्यूयॉर्क में अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको के नए सीजन की शूटिंग कर रही हैं और 26 अप्रैल को इसका प्रीमियर होने वाला है. एबीसी क्वांटिको का तीसरा सीजन वहीं से शुरु होगा जहां सीजन 2 खत्म हुआ था. पिछले कुछ समय से प्रियंका बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड में काम कर रही हैं. आखिरी बार वो साल 2016 में आई फिल्म ‘जय गंगजल’ में नजर आईं थी. उनकी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘एक किड लाइक जैक’ और ‘इज नॉट इट रोमांटिक’ है, जो इसी साल रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/BfRbo3fha_m/?taken-by=luizmattos1906

फ्लॉरिडा के स्कूल में हुई घटना पर प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर जताया दुख, बोलीं- घर सुरक्षित लौटें छात्र

प्रिया प्रकाश वारियर के ऋषि कपूर भी हो गए मुरीद, भविष्याणी कर कहा- बनेंगी प्रसिद्ध अभिनेत्री

Tags

Advertisement