Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bella Hadid: हमास-इजरायल युद्ध पर बेला हदीद ने तोड़ी चुप्पी, फलस्तीन के समर्थन में कही ये बात

Bella Hadid: हमास-इजरायल युद्ध पर बेला हदीद ने तोड़ी चुप्पी, फलस्तीन के समर्थन में कही ये बात

नई दिल्लीः हमास-इस्राइल युद्ध पर सुपरमॉडल बेला हदीद ने अपनी ख़ामोशी खत्म कर दी है। साथ ही फलस्तीन के समर्थन में बड़ी बात कहती नजर आई हैं। मशहूर अमेरिकन मॉडल बेला हदीद लंबे समय से फलस्तीन की मुखर समर्थक रही हैं। उन्होंने फलस्तीन-इस्राइल युद्ध पर चुप्पी साधी हुई थी, जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना […]

Advertisement
Bella Hadid:
  • October 27, 2023 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः हमास-इस्राइल युद्ध पर सुपरमॉडल बेला हदीद ने अपनी ख़ामोशी खत्म कर दी है। साथ ही फलस्तीन के समर्थन में बड़ी बात कहती नजर आई हैं। मशहूर अमेरिकन मॉडल बेला हदीद लंबे समय से फलस्तीन की मुखर समर्थक रही हैं। उन्होंने फलस्तीन-इस्राइल युद्ध पर चुप्पी साधी हुई थी, जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वहीं, अब बेला ने लंबे नोट के जरिए अपनी चुप्पी के पीछे का कारण बताया है। बेला का पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Even if my career stops I will never stop supporting Palestine: Bella Hadid

बेला का माफी नोट

बेला ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा, जिसकी शुरुआत इतने लंबे समय तक चुप रहने के लिए माफी से हुई। कहा ‘मेरी चुप्पी के लिए मुझे माफ कर दो। मुझे अभी भी पिछले दो हफ्तों के इस बेहद जटिल और भयावह मामले के लिए आदर्श शब्द नहीं मिल पाए हैं, जिन हफ्तों ने दुनिया का ध्यान उस स्थिति की ओर मोड़ दिया है, जो दशकों से निर्दोष लोगों की जान ले रही है और परिवारों को प्रभावित कर रही है। मुझे बहुत कुछ कहना है, लेकिन आज के लिए, मैं इसे सार में नहीं रखूंगी।’

धमकियों का सामना कर रही है बेला हदीद

बेला हदीद ने यह भी हवाला दिया कि कैसे उनकी जिन्दगी भी इस संकट से प्रभाभित हुई है। मॉडल ने बात बढ़ाते हुई कहा , ‘मुझे प्रतिदिन सैकड़ों जान से मारने की धमकियां भेजी जा रही हैं, मेरा मोबाइल नंबर लीक कर दिया गया है, और मेरे परिवार को खतरे का आभास हो रहा है। जब की मैं अब और चुप नहीं रह सकती। डर कोई विकल्प नहीं है। फलस्तीन के लोग और बच्चे, प्रमुख रूप से गाजा में, हमारी चुप्पी बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम बहादुर नहीं हैं – वे हैं उनमे बहुत साहस है। बेला ने उस पीड़ा के बारे में भी लिखा जो इस्राइली नागरिकों को भी हमास के हाथों झेलनी पड़ी है। बेला के शब्दों में, ‘मैं उन इस्राइली परिवारों के लिए दुख मनाती हूं, जो 7 अक्तूबर के दर्द पीड़ा और उसके बाद से जूझ रहे हैं।

Leo Box Office Collection Day 8: लियो के कलेक्शन में आयी भारी गिरावट, एक हफ्ते में हुआ काम तमाम

Advertisement