बॉलीवुड के बेस्ट डांसर में से एक टाइगर श्रॉफ का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. टाइगर के इन डांस मूव्स को देख ऋतिक रोशन के भी पसीने छूट जाएंगे. अपने जबरदस्त एक्शन सींस के लिए माने जाने वाले टाइगर डांस में भी इतने लचीले हैं कि लंबी लंबी छलांगे मारकर वह डांस करते नजर आ रहे है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के एक्शन स्टार और बेस्ट डांसर टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. इंडस्ट्री में टाइगर को यू हीं नहीं बेस्ट डांसर का खिताब मिला है. उनके सुपर डांस स्टाइल और मूव्स किसी को भी हैरान कर देंगे. एक्शन के साथ साथ डांस में ंमाहिर टाइगर मार्शल आर्टस फॉर्म में डांस कर रहे हैं.
आंखों पर चश्मा लगाए कभी शर्टलैस होकर अपने सिक्स पैक एब्स दिखा टाइगर का गजब का डांस देख कर उनके फैंस भी अब डांस की ट्रेनिंग लेना शुरु कर देंगे. बॉलीवुड में अबतक ऋतिक रोशन को बेस्ट डांसर माना जाता था. लेकिन अब उन्हें टक्कर देने के लिए टाइगर आ चुके हैं. वीडियो में आप टाइगर के अलग अलग डांस स्टेप्स के साथ उनके बदलते कपड़ों को भी देख सकते हैं.
जस्टिन बीबर के गाने पर डांस कर रहे टाइगर के डांस की कोरियोग्राफी उनके फेवरेट कोरियोग्राफर ने की है. डांस के साथ साथ कपड़े कपड़े कैसे बदलने हैं ये भी टाइगर आपको सिखा देंगे. बाघी 2 में अपने जबरदस्त एक्शन सींस के बाद से उनकी फीमेल फॉलोइंग काफी बढ़ गई हैं. अब उनके इस डांस को देख लड़को भी जलन हो सकती है.
मार्शल आर्ट में ट्रेनिंग ले चुके टाइगर श्रॉफ को ऋतिक रोशन का डांस बेहद पंसद है. वैसे बता दें, टाइगर और ऋतिक एक साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं. दोनों के फैंस एक साथ उनका डांस देखने के लिए उत्साहित तो होंगे ही लेकिन अभी उसके लिए काफी इंतजार करना होगा. फिलहाल टाइगर अपनी कई बड़े प्रोजेक्टस में बिजी हैं. हाल ही में टाइगर को गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ लंच डेट पर देखा गया.
https://www.instagram.com/p/BmQWGNeHcwJ/?taken-by=tigerjackieshroff
सलमान खान की भारत में राधा बनेंगी दिशा पटानी, इस अंदाज में फिल्म से शेयर किया लुक