बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म सुपर 30 को रिलीज होने के कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में ऋतिक फिल्म से जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. फिल्म सुपर 30 का गाना बसंती नो डांस रिलीज होने वाला है. इस गाने का फर्स्ट लुक ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया शेयर किया है. इस गाने में ऋतिक अपने सुपर 30 के साथ मस्ती डांस करते नजर आएंगे.
बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म सुपर 30 में उनके जीवन संघर्षों और सफलता की कहानी को एक्टर ऋतिक रोशन बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. ऋतिक रोशन ने हाल ही में फिल्म से अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो बस के पास पापड़ बेचते नजर आए. सोशल मीडिया पर ये फोटो खूब वायरल हुई. ऋतिक की इस फिल्म को देखने के लिए उनके फैंस खासे उत्सुक हैं.
सुपर 30 में ऋतिक रोशन के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी, जोकि फिल्म में उनकी पत्नी का रोल प्ले करेंगी. मृणाल ठाकुर ने मराठी फिल्मों से अपने अभिनय की शरुआत की थी. इसके अलावा फिल्म के एक गाने में करिश्मा शर्मा आइटम नंबर करती नजर आई थीं.
विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म सुपर 30 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है. सुपर 30 में ऋतिक रोशन आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं. सुपर 30 फिल्म का ट्रेलर पहले ही लांच हो चुका है, जिसमें ऋतिक रोशन दमदार किरदार में दिखाई दे रहे हैं. फैन्स को भी ये ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है और सभी को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…