बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. इतना ही नहीं हाल ही में बिहार सरकार ने फिल्म सुपर 30 को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है. इस बीच ऋतिक रोशन और सुपर 30 के मेकर्स के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. यह खबर है कि बिहार के बाद अब फिल्म सुपर 30 को राजस्थान में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है.
राजस्थान सरकार ने ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है. दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है -सुपर 30 आनंद कुमार की प्रेरित करने वाली जिंदगी पर आधारित है. फिल्म सुपर 30 एक शानदार विल पावर और दृढ़ निश्चय का बेहतरीन उदाहरण है. फिल्म में दिखाया गया है कि तमाम मुश्किलों के बावजूद भी सफलता को हासिल किया जा सकता है. उन्होंने आगे अपनी ट्वीट में लिखा है कि हमें ऐसी फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के युवाओं में एजुकेशन की महत्व को लेकर जागरूक करते रहना चाहिए. अशोक गहलोत ने आगे कहा कि मैं राजस्थान में इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करता हूं.
वहीं दूसरी ओर राजस्थान सरकार के इस ऐलान के बाद ऋतिक रोशन ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के धन्यवाद कहा है.बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है. आनंद कुमार कई सालों से बिहार में गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग की संस्था में दाखिले के लिए कोचिंग दे रहे हैं और इसके साथ ही एक दिलचस्प बात बताते हैं दरअसल, इस फिल्म का नाम सुपर 30 इसलिए पड़ा है क्योंकि आनंद कुमार एक मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाते हैं जिसका नाम सुपर 30 है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…