Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Super 30 Declared Tax Free In Rajasthan : आनंद कुमार पर बनी फिल्म सुपर 30 राजस्थान में हुई टैक्स फ्री, ऋतिक रोशन ने सीएम अशोक गहलोत को कहा धन्यवाद

Super 30 Declared Tax Free In Rajasthan : आनंद कुमार पर बनी फिल्म सुपर 30 राजस्थान में हुई टैक्स फ्री, ऋतिक रोशन ने सीएम अशोक गहलोत को कहा धन्यवाद

Super 30 Declared Tax Free In Rajasthan: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकारार है. फिल्म सुपर 30 बिहार के बाद अब राजस्थान में भी टैक्स फ्री कर दी गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर सुपर 30 फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. वहीं ऋतिक ने उन्हें इसे लेकर धन्यवाद भी कहा है.

Advertisement
After Bihar Hrithik Roshan movie Super 30 declared tax free in Rajasthan
  • July 19, 2019 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. इतना ही नहीं हाल ही में बिहार सरकार ने फिल्म सुपर 30 को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है. इस बीच ऋतिक रोशन और सुपर 30 के मेकर्स के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. यह खबर है कि बिहार के बाद अब फिल्म सुपर 30 को राजस्थान में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है.

राजस्थान सरकार ने ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है. दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है -सुपर 30 आनंद कुमार की प्रेरित करने वाली जिंदगी पर आधारित है. फिल्म सुपर 30 एक शानदार विल पावर और दृढ़ निश्चय का बेहतरीन उदाहरण है. फिल्म में दिखाया गया है कि तमाम मुश्किलों के बावजूद भी सफलता को हासिल किया जा सकता है. उन्होंने आगे अपनी ट्वीट में लिखा है कि हमें ऐसी फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के युवाओं में एजुकेशन की महत्व को लेकर जागरूक करते रहना चाहिए. अशोक गहलोत ने आगे कहा कि मैं राजस्थान में इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करता हूं.

वहीं दूसरी ओर राजस्थान सरकार के इस ऐलान के बाद ऋतिक रोशन ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के धन्यवाद कहा है.बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है. आनंद कुमार कई सालों से बिहार में गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग की संस्था में दाखिले के लिए कोचिंग दे रहे हैं और इसके साथ ही एक दिलचस्प बात बताते हैं दरअसल, इस फिल्म का नाम सुपर 30 इसलिए पड़ा है क्योंकि आनंद कुमार एक मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाते हैं जिसका नाम सुपर 30 है.

Super 30 Box Office Collection Day 6: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, जानिए छठे दिन की कमाई

Super 30 Box Office Collection Day 5: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 की पांच दिन में कमाई पहुंची 60 करोड़ पार

Tags

Advertisement