Super 30 Box Office Collection Day 8: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का लगातार दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. बिहार के फेमस गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर बनी फिल्म सुपर 30 ने शुक्रवार को भी 5 करोड़ के आस पास कलेक्शन कर दिखाया है. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ की क्लब में शामिल होने के लिए तैयार खड़ी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी जलवा बरकऱार है. फिल्म सुपर 30 के पहला वीकेंड कलेक्शन 75 करोड़ रुपए पार रहा है. फिल्म ने पहले दिन ही 11 करोड़ रुपए से ऊपर का कलेक्शन कर दिखाया था. वहीं गुरुवार को सुपर 30 का कलेक्शन 5 करोड़ रुपए से ऊपर रहा है. वहीं आठवें दिन भी ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 ने ठीक ठाक कमाई कर दिखाई है. बता दें कि फिल्म सुपर 30 से ऋतिक रोशन ने काफी लंबे समय बाद फिर से एंट्री मारी है. फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन के अपोजिट में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आ रही हैं.
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 जल्दी ही बॉक्स ऑफिस पऱ 100 करोड़ की क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है. वहीं फिल्म सुपर 30 के पहले हफ्ते का कलेक्शन 75 करोड़ पार रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ऋतिक की फिल्म ने आंठवें दिन भी 5 करोड़ के आस पास कमाई कर दिखाई है. अगर ऐसा है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 80 करोड़ पार पहुंच गया है. हालांकि अभी तक आंठवें दिन शुक्रवार की कमाई सामने नहीं आई है.
#Super30 is super-strong on [second] Fri… Biz should witness significant growth on [second] Sat and Sun… Will comfortably cross ₹ 💯 cr mark in Week 2… [Week 2] Fri 4.51 cr. Total: ₹ 80.36 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2019
इससे पहले फिल्म सुपर 30 ने सातवें दिन गुरुवार को करीब 6 करोड़ के आस पास कमाई की है.जबकि इससे पहले फिल्म सुपर 30 ने बुधवार को 6 से 6.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. सुपर 30 ने पहले दिन शुक्रवार को 11.83 करोड़ रुपए की कमाई के साथ धमाकेदार ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म फिल्म का कलेक्शन 18.19 करोड़ रुपए रहा. रविवार को फिल्म का कलेक्शन 20.74 रुपए रहा था.