बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 शुक्रवार 12 जुलाई को ही सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल दिखा रही है. सुपर 30 सिर्फ 6 दिनों में अब तक 70 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर चुकी हैं. ऋतिक रोशन की फिल्म ने छठे भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर दिखाई है. जबकि इससे पहले मंगलवार को फिल्म ने 6 करोड़ के ऊपर कमाई कर दिखाई थी. बता दें कि ऋतिक रोशन ने लंबे अरसे बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी की है. इससे पहले एक्टर फिल्म काबिल में नजर आए थे.
दरअसल, बॉक्स ऑफिस इंडिया की अर्ली मॉर्निंग रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सुपर 30 ने बुधवार को 6 से 6.25 करोड़ रुपए के आस पास कमाई कर दिखाई है. सुपर 30 ने पहले दिन शुक्रवार को 11.83 करोड़ रुपए की कमाई के साथ धमाकेदार ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म फिल्म का कलेक्शन 18.19 करोड़ रुपए रहा. रविवार को फिल्म सुपर 30 की कमाई में अच्छा खासा इजाफा देखा गया और इसी के फिल्म ने 20.74 रुपए कमाए थे.
हालांकि चौथे दिन ऋतिक रोशन की सुपर 30 की कमाई में काफी गिरावट देखी गई और फिल्म की कमाई आधे से भी कम हो गई. सोमवार को सुपर 30 ने 6.92 करोड़ रुपए ही कमाए. जबकि सुपर 30 ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.39 करोड़ रुपए की कमाई की थी. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सुपर 30 अब तक बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ के आस पास कमाई कर चुकी है.
बता दें कि सुपर 30 में ऋतिक रोशन के पत्नी के रोल में मृणाल ठाकुर नजर आ रही हैं. फिल्म में ऋतिक पूरी तरह से आनंद कुमार के किऱदार में ढले हुए दिख रहे है. सुपऱ 30 में ऋतिक की भोजपुरी टोन दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…