बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शुक्रवार को रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पांचवां दिन पूरा कर लिया है. सुपर 30 ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.39 करोड़ रुपए की कमाई की. पांच दिनों में फिल्म ने 64.07 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. लंबे समय बाद ऋतिक ने फिल्मी पर धमाकेदार वापसी करने के साथ अपने अभिनय से छा गए हैं.
बता दें सुपर 30 ने पहले दिन शुक्रवार को 11.83 करोड़ रुपए की कमाई की थी. शनिवार को फिल्म ने 18.19 करोड़ रुपए कमाए वहीं रविवार को फिल्म ने 20.74 रुपए की कमाई की. चौथे दिन फिल्म की कमाई आधे से भी कम हो गई. चौथे दिन यानि सोमवार को सुपर 30 ने 6.92 करोड़ रुपए की कमाई की और पांचवें दिन फिल्म ने 6.39 करोड़ ही कमाई. इस तरह से पांच दिन में सुपर 30 की कुल कमाई 64.07 करोड़ रुपए हो गई है.
गौरतलब है कि सुपर 30 बिहार के पॉपुलर गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन आनंद कुमार की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं मृणाल ठाकुर फिल्म में उनकी पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्मी पर्दे पर पहली बार मृणाल ऋतिक के साथ काम कर रही हैं और दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
फिल्म काबिल के बाद ऋतिक रोशन पूरे दो साल बाद फिल्मी पर्दे पर नजर आ रहे हैं. सुपर 30 का निर्देशन विकास बहल ने किया है. फिल्म की कहानी से लेकर ऋतिक का अभिनय दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है. बिहार में सुपर 30 टैक्स फ्री हो गई है. खैर अब देखना होगा ऋतिक की सुपर 30 आगे बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…