Super 30 Box Office Collection Day 3: सुपर 30 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है. ऋतिक रोशन मृणाल ठाकुर की फिल्म ने तीसरे तीन भी जबरदस्त कमाई की.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है. फिल्म ने तीसरे दिन 20.74 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में पहले वीकेंड में फिल्म 50.76 करोड़ की कुल कमाई कर ली है. सुपर 30 की कहानी से लेकर ऋतिक रोशन का अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है.
सुपर 30 ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 11.83 करोड़ की कमाई कर अपना खाता खोला, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 18.19 करोड़ रूपए की कमाई की और रविवार को फिल्म 20.74 करोड़ रूपए की कमाई कर 50 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. बिहार के फेमस गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर बनी फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन उनकी भूमिका निभा रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bz7sXOXlwnf/
सुपर 30 में ऋतिक रोशन का दमदार रोल है. फिल्म पूरी तरह से उन पर फोकस है जिसके चलते उनके सामने कोई बड़ी एक्ट्रेस नहीं ली गई है. फिल्म का कुल बजट 60 से 70 करोड़ रूपए का है और उम्मीद पूरी है कि विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म सुपर 30 जल्द ही अपने बजट को क्रॉस कर प्रॉफिट कमा लेगी. ऋतिक रोशन ने लंबे ब्रेक के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी की है. फिल्म काबिल में उनका दमदार अभिनय देखने को मिला था और अब सुपर 30 में भी वो अपने बेहतरीन अभिनय के दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं.