Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Super 30 Box Office Collection Day 2: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, जानिए दूसरे दिन की कमाई

Super 30 Box Office Collection Day 2: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, जानिए दूसरे दिन की कमाई

Super 30 Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 सिर्फ दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ के आस पास कमाई कर चुकी है. फिल्म सुपर 30 के पहले दिन का कलेक्शन 12 करोड़ रुपए रहा था. बता दें कि फिल्म सुपर 30 बिहार के फेमस गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर बनी है.

Advertisement
Hrithik Roshan starrer super 30 earns approx 18 crore on second day of release
  • July 14, 2019 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 शुक्रवार 12 जुलाई को ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल दिखा रही है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ की कमाई कर शानदार ओपनिंग कर दिखाई है. फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. बिहार के फेमस गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर बनी सुपर 20 ने दूसरे दिन भी शानदाऱ कमाई की है.

दरअसल, बॉक्स ऑफिस इंडिया की अर्ली मॉर्निंग रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सुपर 30 ने दूसरे दिन शनिवार को 17 से 18 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई है. पहले दिन के हिसाब से दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में इजाफा देखा गया है. यानि दूसरे दिन शनिवार वीकेंड का फायदा फिल्म को पूरी तरह से मिला है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रविवाऱ को भी फिल्म का कलेक्शन शानदार होने वाला है.

सुपर 30 के पहले और दूसरे दिन की कमाई को मिलाकर ऋतिक रोशन की फिल्म अब तक करीब 29 करोड़ के आस पास की कमाई कर दिखाई है. सुपर 30 में ऋतिक रोशन के पत्नी के रोल में मृणाल ठाकुर नजर आ रही हैं. फिल्म में ऋतिक पूरी तरह से आनंद कुमार के किऱदार में ढले हुए दिख रहे है. सुपऱ 30 में ऋतिक की भोजपुरी टोन दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

Super 30 Box Office Collection Prediction Day 2: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 दूसरे दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

Hrithik Roshan on Satte Pe Satta Remake: फराह खान की सत्ते पे सत्ता रीमेक पर आया सुपर 30 ऋतिक रोशन का बयान

Tags

Advertisement