Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सनी लियोनी के दीवानों के लिए बड़ी खबर- दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा वैक्स स्टैचू

सनी लियोनी के दीवानों के लिए बड़ी खबर- दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा वैक्स स्टैचू

सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी के दीवानों के लिए आज दो बड़ी खबर हैं, पहली खबर मैडम तुसाद के दिल्ली म्यूजियम में सनी लियोनी ने आज अपने वैक्स स्टेच्यू का अनावरण कर दिया है. सोशल मीडिया पर सनी लियोनी की स्टैच्यू की फोटो काफी वायरल हो रही है. तो वहीं सनी लियोनी की बायोपिक सीरीज 'केरनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी' का सीजन टू रिलीज हो गया है. इसे आप Zee5 एप्प पर देख सकते हैं

Advertisement
sunny leone wax statue at madame tussauds in delhi, see photo
  • September 18, 2018 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आप भले ही खुद को सनी लियोनी का दीवाना ना मानें लेकिन उससे जुड़ी खबरों को पढ़ने और सर्च करने में आपकी दिलचस्पी जरूर रहती होगी, खासतौर पर अगर आपने ये खबर पढ़ने के लिए लिंक ओपन कर दिया है तो मान भी लीजिए. तो 18 सितम्बर का दिन सनी लियोनी के लिए खास है, आज दो बड़ी घटनाएं सनी लियोनी के लिए हुई हैं. एक खबर उनकी बायोपिक सीरीज से जुड़ी है और दूसरी खबर मैडम तुसाद में उनके पुतले से जुडी है.

पहली खबर ये कि सनी लियोनी की बायोपिक सीरीज ‘केरनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी’ का सीजन टू रिलीज हो गया है. इसे आप Zee5 एप्प पर देख सकते हैं. सीजन वन के 10 एपिसोड पहले ही रिलीज हो गए थे। जिसमें सनी के पैदा होने से लेकर कनाडा से लॉस एंजिल्स में परिवार का शिफ्ट होना, परिवार की फाइनेंशियल क्राइसेस, फिर प्ले बॉय के लिए सनी लियोनी की मॉडलिंग और फिर पोर्न फिल्मों के लिए सनी लियोनी का ऑफर स्वीकार करना तक शामिल था.

दूसरे सीजन के अभी तक 6 एपिसोड रिलीज कर दिए गए हैं, हो सकता है देर रात तक कुछ और एपिसोड उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इन 6 एपिसोड्स में सनी की जिंदगी में नेट का आना, उसका पोर्न फिल्म में पहला मेल पार्टनर बनना, सनी को धोखा देना, पोर्न इंडस्ट्री के खिलाफ अमेरिका में बुश का कैम्पेन और सनी का विरोध, सनी की मां का एल्कोहलिक होने के चलते रिहाब सेंटर में भेजना और सनी की लाइफ में डेनियल का आना जैसी घटनाएं शामिल हैं. आगे के एपिसोड्स में सनी की शादी भी डेनियल से दिखाई जाएगी, जैसा कि प्रोमोज में दिखाया गया है.

दूसरी बड़ी खबर सनी फैंस के लिए ये है कि मैडम तुसाद के दिल्ली म्यूजियम में सनी लियोनी ने आज अपने वैक्स स्टेच्यू का अनावरण कर दिया है. तो अगली बार जब आप दिल्ली के कनॉट प्लेस जाएं तो मैडम तुसाद म्यूजियम में सनी के साथ सेल्फी लेना ना भूलिएगा.

https://www.instagram.com/p/Bn3iupXBN_r/?hl=en&tagged=sunnyleone

https://www.instagram.com/p/Bn3hn4AB9ky/?hl=en&tagged=sunnyleone

https://www.instagram.com/p/Bn3fxwAHNFW/?hl=en&tagged=sunnyleone

https://www.instagram.com/p/Bn3ei66nuSM/?hl=en&tagged=sunnyleone

https://www.instagram.com/p/Bn3eSq4nUCQ/?hl=en&tagged=sunnyleone

इलियाना डीक्रूज पहली बार ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन के साथ हाथों में हाथ डाले पहली बार एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

बिग बॉस 12 एपिसोड 2: दीपिका कक्कड़ ने जीता पहला टास्क, सोमी खान और सबा खान को सुनाई खरी-खरी

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम पारुल चौहान शोर शराबे नहीं बेहद सादगी के साथ चिराग ठक्कर संग रचाएंगी शादी

https://youtu.be/wlV3DMEeIjM

 

Tags

Advertisement