बॉलीवुड में अपने काम से पहचान बनाने के बाद सनी लियोनी अब साउथ फिल्मों में नाम कमाना चाहती है. सनी ने अपनी पहली साउथ फिल्म वीरमादेवी की शूटिंग शूरू कर ली हैं. फिल्म के सेट से सनी ने एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके हाथ में फिल्म वीरमादेवी का क्लैपबोर्ड और पूजा की थाली नजर आ रही हैं. मतलब सनी की पहली फिल्म वीरमादेवी का शुभआरंभ हो गया है.
मुंबई. सनी लियोनी के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. सनी की पहली साउथ इंडियन फिल्म वीरमादेवी की शूटिंग शूरू हो चुकी है. फिल्म के सेट से सनी से कुछ मिनट पहले ही एक फोटो शेयर की है जिसमें वो फिल्म के डायरेक्टर के साथ दिखाई दे रही हैं. सनी ने फिल्म वीरमादेवी का क्लैपबोर्ड पकड़ा हुआ है. पिंक कोट और ब्लू जींस में नजर आ रही सनी लियोनी काफी सुंदर लग रही हैं. सनी के साथ फिल्म की बाकी टीम भी नजर आ रही है. बता दें कि, सनी अपनी फिल्म के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं क्योंकि वे अपनी इमेज को बदलना चाहती हैं.
इसलिए वे इस फिल्म में अलग अवतार में नजर आएंगी. फिल्म में सनी लियोन वॉरियर बनी हैं और इसके लिए उन्होंने खूब ट्रेनिंग भी ली है. सनी लियोन की अगर बात करें तो उनका नाम सुनकर ही लोग उनकी फिल्मों के लिए खिंचे चले जाते है. वीरमादेवी का पहला पोस्टर भी सनी लियोन ने रिलीज किया था जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस फिल्म को ऐतिहासिक तरह से बनाया जा रहा है और इसको पोंस स्टेफिन प्रोड्यूस कर रहे है. इस फिल्म में सनी लियोन लीड रोल में होंगी और वीरमादेवी का किरदार निभाती नजर आएंगी. आपको बता दें कि इस फिल्म को तमिल के साथ साथ और भी कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. बता दें कि सनी फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ अरबाज खान लीड रोल में थे. इसके अलावा साल 2017 में उन्होंने ज्यादातर आइटम नंबर ही दिए. इसकी शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म रईस के ‘लैला मैं लैला’ से हुई.
https://www.instagram.com/p/Be5TwlFhdDU/?hl=en&taken-by=sunnyleone
We are excited and proud to present you #Veeramadevi it is! She is here to rule…An untold story with historical touch, action packed thriller from our @SunnyLeone @vcvadivudaiyan @DoneChannel1 #SunnyLeoneInSouth #SunnyLeoneInTamil pic.twitter.com/ufr6wXLkOS
— STEEVE'S CORNER (@steevescorner) December 27, 2017
सनी लियोनी ने किया नागिन डांस, ब्लैक ड्रेस में लग रही हैं सुपर हॉट