Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड की हॉट बेबी डॉल सनी लियोनी जब बन गई ड्रैकुला, देखें VIDEO

बॉलीवुड की हॉट बेबी डॉल सनी लियोनी जब बन गई ड्रैकुला, देखें VIDEO

अपने इंस्टाग्राम पर खूब सक्रिय रहने वाली सनी लियोनी ने इस बार अपने मस्ती भरे अंदाज से अपने फैंस को डरा ही दिया. सनी ने इंस्टाग्राम पर ड्रैकुला के रूप में अपने खतरनाक दांत दिखाते हुए वीडियोे शेयर की.

Advertisement
sunny leone
  • November 27, 2017 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सोशल मीडिया पर हमेशा ही सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी ने इस बार अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा शेयर किया है कि उसे देखकर उनके फैंस भी डर जाएंगे. दरअसल सनी ने इस बार अपने अकॉउंट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसमें वे ड्रैकुला के अंदाज में नजर रही हैं. वीडियो के शुरुआत में वे खूबसूरत दिखती है फिर जैसे ही वह अपना मुंह खोलती है, उनके ड्रैकुला के दांत सामने आते हैं. वीडियो में उनके पीछे शायद उनके मेकअप मैन हैं जिन्होंने सनी को ये लुक दिया है. वहीं इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है – हां मैं ये अच्छी तरह नहीं कर पा रही लेकिन मुझे जानना है इन्होंने दांत इतने अजीब क्यों बनाए.

गौरतलब है कि इन दिनों सनी कभी प्रैंक के जाल में फंस जाती हैं तो कभी वे किसी को अपनी प्रैंक की मस्ती का शिकार बना लेती हैं. इन सभी को वे अपने इंस्टाग्राम पर जरूर पोस्ट करती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था जब सनी के कुछ दोस्तों ने उनके ऊपर नकली सांप फेंककर उनके साथ मजाक किया था. वहीं इसका बदला लेते हुए सनी ने अपने दोस्ते के मुंह पर दो दो केक दे मारे और भाग गईं. इसके कैप्शन में सनी ने लिखा था-  हाहाहा ये है मुझसे पंगा लेने का नजीता!

https://www.instagram.com/p/Bb_f7SYjqi7/

बता दें कि सनी न सिर्फ अपने हॉट लुक के कारण बल्कि इस तरह की अपने शरारती वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसे में सनी के फैंस भी उनके इस मस्ती भरे अदांज पर अच्छी प्रतिक्रियांए देते हैं.

सांप वाले प्रैंक पर सनी लियोनी ने ऐसे लिया बदला, VIDEO में देखें सनी का Naughty अवतार

Same To Same! संजय दत्त की बायोपिक से लीक हुआ रणबीर कपूर का लुक

https://www.youtube.com/watch?v=8_V8reeWEI8&t=8s

Tags

Advertisement