Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सांप वाले प्रैंक पर सनी लियोनी ने ऐसे लिया बदला, VIDEO में देखें सनी का Naughty अवतार

सांप वाले प्रैंक पर सनी लियोनी ने ऐसे लिया बदला, VIDEO में देखें सनी का Naughty अवतार

रविवार को सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने दोस्त से बदला लेती नजर आ रही हैं. दरअसल सनी के दोस्त ने उनके ऊपर नकली सांप फैंक दिया था जिसका बदला लेने के लिए सनी ने अपने दोस्त के चेहरे पर केक मल दिया. जिसके बाद होना क्या था, सनी केक लगा कर भागने लगती हैं और उनका दोस्त भी उनके पीछे दौड़ पड़ता है.

Advertisement
sunny leone
  • November 26, 2017 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. शनिवार को सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सनी लियोनी के कुछ फ्रैंड्स ने उनके साथ मजाक किया था. इस प्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था. जिसका बदला सनी ने कुछ खास अंदाज में लिया कि उनका दोस्त दुम दब के भागने लगा. सनी लियोनी ने अपने दोस्त के साथ बदला लेने का वीडियो एक बार फिर इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर डाला. जिसमें उन्होंने अपने दोस्त से प्रैंक का बदला लेने के लिए दोस्त के मुंह पर दो-दो केक मल दिये और फिर शरारती सनी केक लगा कर भाग गई.

सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने दोस्त सनी रजनी से बदला लेती नजर आ रही हैं. हुआ यूं कि सनी के दोस्त सनी कुर्सी पर बैठे थें. सनी चुपके से आई और अपने दोस्त के चेहरे पर केक मल दिया. जिसके बाद होना क्या था, सनी केक लगा कर भागने लगती हैं और उनका दोस्त भी उनके पीछे दौड़ पड़ता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन लिखा है कि मेरा बदला.. Hahaha ये है मेरे से पंगा लेने का नजीता!

गौरतलब है कि सनी लियोनी के साथ काम करने वाले उनके क्रू में से एक शख्स ने उनके ऊपर नकली सांप डाल दिया जिसे देखकर सनी इतना डर गईं कि उछल पड़ीं और वहां से भाग खड़ी हुईं. इस प्रैंक का वीडियो सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. सनी लियोनी के द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को 5 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे. प्रैंक वीडियो को सोशल मीडिया पर इतने व्यू मिलने पर सनी लियोनी ने व्यूवर्स को धन्यवाद भी दिया था और कहा था कि मुझे नहीं पता था कि इस वीडियो को इतने लोग देखेंगे.

ये भी पढ़ें-सनी लियोनी की सांप वाली वीडियो इंटरनेट पर लगाई आग, 5 घंटे में दस लाख से ज्यादा व्यू

Video: OMG सनी लियोनी के जिस्म पर चढ़ा सांप, बेबी डॉल की निकल गई चीख 

Tags

Advertisement