Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sunny Leone Photo: सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर के साथ कराया न्यूड फोटोशूट

Sunny Leone Photo: सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर के साथ कराया न्यूड फोटोशूट

सनी लियोनी का एक बोल्ड फोटोशूट सामने आया है. इस फोटोशूट में वो अपने पति डेनियल वेबर के साथ न्यूड पोज देती नजर आ रही हैं. दरअसल ये फोटो शूट पेटा के लिए किया गया है और फोटो के साद संदेश में लिखा है, ''अपनी त्वचा के साथ कंफर्टेबल महसूस करो और जानवरों को उनकी स्किन के साथ सुरक्षित रहने दो.'

Advertisement
  • November 29, 2017 9:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई : सनी लियोनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरा इंतजार’ के प्रमोशन में पूरी तरह से व्यस्त हैं, अपनी फिल्म को लेकर सनी काफी मेहनत भी करती हैं लेकिन आज सनी अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में नहीं बल्कि उनका एक फोटो सामने आया है जिसमें वो बिका किसी कपड़े के नजर आ रही हैं, इस फोटो में उनके साथ पति डेनियल वेबर भी न्यूड नजर आ रहे हैं. दरअसल सनी का ये फोटोशूट ‘पेटा’ (PETA) के लिए है. फोटो के साथ मैसेज दिया गया है, ‘अपनी त्वचा के साथ कंफर्टेबल महसूस करो और जानवरों को उनकी स्किन के साथ सुरक्षित रहने दो.’ सनी की ये तस्वीर पेटा इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड की गई है.

सनी का फिल्मों मे तो बोल्ड लुक देखने को मिलता है लेकिन पॉर्न इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद सनी का ये पहला न्यूड फोटोशूट है. पेटा इंडिया ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- शानदार खूबसूरती सनी लियोनी और डेनियल वीबर, नजर आ रहे हैं पेटा के कैंपेन में जो एनिमल फ्री फैशन के लिए है.

https://www.instagram.com/p/BcCcW1LnPwz/

गौरतलब है कि सनी लियोनी जल्द ही फिल्म तेरा इंतजार में अरबाज खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म में अरबाज एक पेंटर की भूमिका में हैं और सनी लियोनी उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. हाल ही में सनी लियोनी का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था जिसमें सनी अपनी टीम द्वारा दिखाए गए एक नकली सांप से बुरी तरह डर जाती हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर खूब शेयर किया गया.

बॉलीवुड की हॉट बेबी डॉल सनी लियोनी जब बन गई ड्रैकुला, देखें VIDEO

सांप वाले प्रैंक पर सनी लियोनी ने ऐसे लिया बदला, VIDEO में देखें सनी का Naughty अवतार

Tags

Advertisement