मुंबई. Sunny leone New song: अभिनेत्री सनी लेओनी इन दिनों अपने गाने “मधुबन में राधिका” को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं. अब इस गाने के चलते संतों ने भी सनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संतों ने गाने से आपत्तिजनक सीन्स हटाने की मांग की है.
बीते दिनों बॉलीवुड की डीवा सनी लेओनी का गाना “मधुबन में राधिका नाचे रे” रिलीज़ हुआ, इस गाने के चलते सनी को सोशल मीडिया पर लोगों की खूब खरी-खोटी सुननी पड़ रही है. सोशल मीडिया यूज़र्स के अलावा अब मथुरा के संतों ने भी सनी के गाने का विरोध करना शुरू कर दिया है. संतों ने सनी के गाने से आपत्तिजनक सीन्स के हटाए जाने की मांग करते हुए कहा है कि “राधा रानी हम सब के लिए पूजनीय है, ऐसे में गाने में उनका नाम लेकर ऐसे सीन्स फिल्माना काफी आपत्तिजनक है.”
मथुरा वृन्दावन के संत नवल गिरी महाराज ने सनी के गाने “मधुबन में राधिका नाचे रे” का विरोध करते हुए अदालत का दरवाज़ा खटखटाने की बात कही है. संत नवल गिरी महाराज ने कहा कि इस मामले में अगर अदालत उनका साथ नहीं देती है और गाने से सनी के आपत्तिजनक सीन्स हटाए जाते तो सनी को देश में रहने नहीं दिया जाएगा. संतों का कहना है कि इस गाने से हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है.
सनी लेओनी के गाने ‘मधुबन’ के चलते सोशल मीडिया पर यूज़र्स भड़के हुए हैं. सनी ने इस गाने की रिलीज़ पर ट्विटर पर लोगों से सवाल पूछा कि ‘गाना कैसा लगा’, अभिनेत्री ने बस इतना पूछा ही था कि लोग भड़क उठे और उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूज़र ने अभिनेत्री को ट्रोल करते हुए लिखा, “एक नंबर की वाहियात परफॉर्मेंस”, वहीं दुसरे ने लिखा, “राधा रानी डांसर नहीं थी, वो भक्त थी, उन्हें इस तरह से अपने बेहूदे गाने में मत लाइए.”
सालों बाद सनी लेओनी और कनिका कपूर की जोड़ी किसी गाने में साथ आई है. इससे पहले, दोनों की जोड़ी “बेबी डॉल” गाने में देखने को मिली थी. यह गाना यूट्यूब पर काफी हिट हुआ था. आज भी इस गाने के बोल लोगों की ज़बान पर हैं. ऐसे में अब फिर एक बार इन दोनों की जोड़ी “मधुबन” गाने में देखने को मिल रही है.
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…