Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sunny Leone new song: सनी के गाने पर हुआ बखेड़ा, यूज़र्स बोले- हिन्दू धर्म के साथ छेड़छाड़ मत करो

Sunny Leone new song: सनी के गाने पर हुआ बखेड़ा, यूज़र्स बोले- हिन्दू धर्म के साथ छेड़छाड़ मत करो

Sunny Leone new song: मुंबई. बॉलीवुड की ग्लैमरस क्वीन सनी लेओनी अक्सर ही अपने बोल्ड और बेबाक लुक के चलते चर्चा में बनी रहती हैं, अभिनेत्री अक्सर ही अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस के लिए सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन, इस बार अभिनेत्री के सुर्ख़ियों में बने रहने की वजह उनका बोल्ड लुक नहीं बल्कि उनका गाना […]

Advertisement
Sunny leone new song
  • December 22, 2021 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Sunny Leone new song:

मुंबई. बॉलीवुड की ग्लैमरस क्वीन सनी लेओनी अक्सर ही अपने बोल्ड और बेबाक लुक के चलते चर्चा में बनी रहती हैं, अभिनेत्री अक्सर ही अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस के लिए सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन, इस बार अभिनेत्री के सुर्ख़ियों में बने रहने की वजह उनका बोल्ड लुक नहीं बल्कि उनका गाना है. इस गाने ( Sunny Leone new song ) के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है.

यूज़र्स ने लगाया हिंदूवादी भावनाओं को आहत करने का आरोप

हाल ही में, अभिनेत्री सनी लेओनी का गाना ‘मधुबन’ रिलीज़ हुआ. यह गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस गाने को लेकर सनी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि गाने के जरिए हिंदूवादी भावनाओं को ठेस पहुँचाने की कोशिश की गई है. लोगों ने अभिनेत्री को खूब खरी-खोटी सुनाई है.

यूज़र्स ने गाने को बताया वाहियात

सनी लेओनी के गाने ‘मधुबन’ के चलते सोशल मीडिया पर यूज़र्स भड़के हुए हैं. सनी ने इस गाने की रिलीज़ पर ट्विटर पर लोगों से सवाल पूछा कि ‘गाना कैसा लगा’, अभिनेत्री ने बस इतना पूछा ही था कि लोग भड़क उठे और उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूज़र ने अभिनेत्री को ट्रोल करते हुए लिखा, “एक नंबर की वाहियात परफॉर्मेंस”, वहीं दुसरे ने लिखा, “राधा रानी डांसर नहीं थी, वो भक्त थी, उन्हें इस तरह से अपने बेहूदे गाने में मत लाइए.”

फिर एक बार साथ आई कनिका सनी

सालों बाद सनी लेओनी और कनिका कपूर की जोड़ी किसी गाने में साथ आई है. इससे पहले, दोनों की जोड़ी “बेबी डॉल” गाने में देखने को मिली थी. यह गाना यूट्यूब पर काफी हिट हुआ था. आज भी इस गाने के बोल लोगों की ज़बान पर हैं. ऐसे में अब फिर एक बार इन दोनों की जोड़ी “मधुबन” गाने में देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें:

Madras High Court: हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ही वकील ने कर डाली महिला के साथ अश्लील हरकत

IT Raids on Chinese Mobile Companies चीनी कंपनियों पर आईटी की कार्रवाई , दिल्ली-मुंबई समेत कई जगह पर की गई छापेमारी

 

Advertisement