Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भाई को राखी बांधकर सनी लियोनी ने रिलीज किया करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी सीजन 2 का ट्रेलर

भाई को राखी बांधकर सनी लियोनी ने रिलीज किया करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी सीजन 2 का ट्रेलर

बॉलीवुड एक्ट्रस सनी लियोनी ने रक्षाबंधन की फोटो शेयर की जिसमे वह अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रही थी, साथ ही आज 27 अगस्त को उनकी पॉपुलर और सुपरहिट बायोपिक करनजीत कौर- द अन्टोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी का सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर में सनी लियोनी का अपनी मां के साथ पोर्न फिल्म में काम करने की बगावत और डेनियल के साथ प्यार को दिखाया गया है.

Advertisement
Sunny Leone Karenjit Kaur – The Untold Story of Sunny Leone season 2 trailer out
  • August 27, 2018 11:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड की सेक्सी हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी की बायोपिक करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी के हिट होने के बाद सनी लियोनी और जी 5 वेब सीरिज के निर्माताओं ने सीजन 2 का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. ट्रेलर की शुरुआत में सनी की मां को दिखाया जाता है जो कि चाहती थी उनकी बेटी एक संस्कारी बेटी, बने, किसी की पत्नी बने अपने लिए भी सभी महिलाओं की तरह समान्य लाइफ चुने लेकिन सनी लियोनी ने अपने लिए पोर्न की दुनिया का चुना, ट्रेलर में आगे दिखाया जाता है कि किस सनी के पोर्न फिल्मों में काम करने को लेकर उनकी मां उनसे बहुत ही गुस्सा होती हैं.

सनी लियोनी को पोर्न फिल्मों में काम करने के लिए घर, परिवार से लड़ाई करनी पड़ती हैं, ट्रेलर सनी और उनके पति डेनियल के मुलाकात की भी झलक देखने को मिल रही हैं, ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह डेनियल सनी को शादी के लिए प्रपोज करते है साथ सनी की उनकी मां के लिए नफरत को भी कम करते हैं. वहीं ट्रेलर के अंत सनी के पिता सनी के साथ होते हैं, वह कहते है दुनिया तुम्हें जिस भी नाम से बुलाए तुम मेरी बिटिया ही हो.

वहीं आज ट्रेलर रिलीज करने से पहले सनी लियोनी ने अपने भाई सनी वोहरा और अपनी रक्षाबंधन की फोटो भी शेयर की है. सनी लियोनी और उनके भाई की यह फोटो पुरानी फोटो है जिसमे सनी लियोनी अपने भाई को मिस करती हुई नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm_BnodH6_0/?taken-by=sunnyleone

अर्पिता खान ने डाली कैटरीना कैफ और सलमान खान की मां वाली फोटो, जानें क्यों करनी पड़ी डिलीट

आम्रपाली दुबे किस सीन: भोजपुरी फिल्मों में सबसे लंबा किस देने वाली आम्रपाली दुबे के बेस्ट 10 किस सीन

बड़े परदे पर आने को तैयार साउथ का एक और बाहुबली से रा नरसिम्हा रेड्डी , चिरंजीवी के साथ होंगे अमिताभ बच्चन

Tags

Advertisement