Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • छुट्टियां मनाने दुबई पहुंची सनी लियोनी एक के बाद एक छाप रही हैं सेल्फी पर सेल्फी

छुट्टियां मनाने दुबई पहुंची सनी लियोनी एक के बाद एक छाप रही हैं सेल्फी पर सेल्फी

इन दिनों पति के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहीं सनी लियोनी एक के बाद एक अपनी सेल्फियां सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. उनकी ताजा सेल्फी में उन्होंने अपने होटल की बालकनी से खींची हुई एक शानदार तस्वीर शेयर की. तस्वीर में पीछे बुर्ज खलीफा दिखाई पड़ रहा है.

Advertisement
sunny leone
  • September 1, 2018 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी पिछले कुछ दिनों से दुबई में छुट्टियां मना रही हैं.ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर अपने होटल की बालकनी से खींची हुई एक शानदार तस्वीर शेयर की. फोटो में उनके बैकग्राउंड में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा दिखाई पड़ रही है. साथ ही शहर की बाकी बिल्डिंग्स भी काफी खूबसूरत दिखाई पड़ रही हैं. सनी ने ब्लैक रंग की रीबॉक की कैप लगाई हुई है. सनी लियोनी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- मेरे कमरे से नजारा, दुबई आखिर तुम इतने खूबसूरत कैसे हो सकते हो.

उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस के शानदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा- सूपर से भी ऊपर वहीं अन्य लोगों ने उन्हें हॉट और गोरजस जैसे कमेंट दिए.

https://www.instagram.com/p/BnLlwPLHBNY/?taken-by=sunnyleone

बता दें कि इससे पहले भी सनी ने दुबई की ही एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वे अपने पति डेनियल वेबर के साथ एक कार में बैठी हुई मस्ती करती दिखाई पड़ रही हैं.गौरतलब है कि सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर रोज शानदार पोस्ट के साथ अपने फैंस को खुश कर देती हैं. बता दें कि सनी इन दिनों एमटीवी रियलिटी शो स्पलिट्सविल्ला के लिए होस्टिंग कर रही हैं.

काम की थकान मिटाने पति डेनियल वेबर के साथ दुबई पहुंची सनी लियोनी ने शेयर किया ये वीडियो

स्प्लिट्सविला के सेट पर गेम खेलती नजर आईं सनी लियोनी, लोग बोले- क्या खूब खेलती हो

https://www.instagram.com/p/BnKGOZ0n9MX/?taken-by=sunnyleone

Tags

Advertisement