Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Javed की फैन हैं Sunny Leone, स्प्लिट्सविला में आएंगी नज़र

Urfi Javed की फैन हैं Sunny Leone, स्प्लिट्सविला में आएंगी नज़र

नई दिल्ली : उर्फी जावेद आज सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनका बोल्ड फैशन स्टाइल आए दिन सुर्खियों में रहता है. बॉलीवुड में भी उनेक फैशन सेंस की खूब चर्चा है. जहां बीते दिनों कॉफी विद करण के एक एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी उनका ज़िक्र कर चुके हैं. उर्फी जल्द ही MTV के […]

Advertisement
  • November 10, 2022 9:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : उर्फी जावेद आज सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनका बोल्ड फैशन स्टाइल आए दिन सुर्खियों में रहता है. बॉलीवुड में भी उनेक फैशन सेंस की खूब चर्चा है. जहां बीते दिनों कॉफी विद करण के एक एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी उनका ज़िक्र कर चुके हैं. उर्फी जल्द ही MTV के शो स्प्लिट्सविला में नज़र आने वाली हैं. इस शो को बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी होस्ट करती हैं.

शो में आएंगी नज़र

MTV स्प्लिट्सविला शो यंग लोगों के बीच खूब पसंद किया जाता है. इस साल शो का 14वां सीजन आने वाला है. इस साल भी हर साल की ही तरह सनी लियोनी इस शो को होस्ट करेंगी. लेकिन इस बार उनके साथ रणविजय नहीं टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी होस्ट करेंगे. शो को लेकर हाल ही में सनी लियोनी ने एक समाचार चैनल से बात की है. इस दौरान सनी ने उर्फी के शो में होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सनी ने की मस्ती

शो को लेकर सनी कहती हैं, ‘ये शो मेरे दिल के बहुत करीब रहा है, इस बार इसकी शूटिंग गोवा में हुई है और शूट के दौरान हमें बहुत मजा भी आया. मुझे अर्जुन के साथ काम करने में भी काफी मजा आया.’ इसके बाद जब सनी से शो में उर्फी के होने पर सवाल किया गया तो उन्होने जवाब दिया, ‘ मैं उर्फी की बहुत बड़ी फैन हूं… वो जैसा बिंदास बोलती हैं और बिंदास रहती हैं वह मुझे बहुत पसंद हैं… शो के दौरान भी उर्फी बोलती हैं कि मैं जो दिख रही हूं वही हूं.’

कौन हैं उर्फी?

उर्फी जावेद की बात करे तो वह सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. सोशल मीडिया पर उर्फी अपने बोल्ड ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. चाहे बात अतरंगी कपड़ों की हो या फिर बोल्ड ऑउटफिट की. उर्फी अपने कपड़ों के साथ काफी कम्फर्टेबले फील करती हैं. हालांकि उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है लेकिन वह जानती हैं कि उन्हें किस तरह इससे डील करना है. बता दें, इससे पहले उर्फी बिग बॉस ओटीटी में भी नज़र आई थीं.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement