सनी की पहली वेब सीरीज की सफलता के बाद अब दूसरा सीजन The Untold Story Of Sunny leone का ट्रेलर आ गया हैं. सनी इन दिनों दुबई में छुट्टियों का मजा ले रही हैं. साथ ही सनी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसमें वो बेहद हॉट लग रही हैं. फैंस को उन की ये फोटो काफी पसंद आ रही हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड की हॉट सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी पर बनी वेब सीरीज The Untold Story Of Sunny leone के पहले सीजन की सफलता के बाद, फैंस को दूसरे सीजन का ट्रेलर भी को बहुत पसंद आ रहा हैं. हॉट सेक्सी सनी लियोन इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रही हैं. दुबई से सनी ने अपने बेहद हॉट फोटो शेयर की है. ब्लैक हाई नेक टॉप और साथ ही हाई वेस्ट जींस सनी बेहद लाजवाब लग रही हैं. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर दुबई की कई फोटो शेयर की हैं. सेक्सी सनी इंटरनेट पर अपनी कई हॉट और सेक्सी फोटो शेयर करती रहती है जिस में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
सनी फोटो में खिड़की के पास बैठे बाहर देख रही हैं. साथ में कैपशन लिखा हैं कि मुझे बहुत अच्छा फील हो रहा हैं. उन की ये अदाऐं देखने लायक हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन के फैंस को उनका ये अंदाज बहुत पसंद भी करते है.
काम की की बात करें, तो पुराने सीरीज में सनी की शुरुआती जिंदगी और उन के परिवार के बारे में बताया था. इस सीजन में सनी की इमोशनल जिंदगी की कहानी बताएगे. सनी की वेब सीरीज का दूसरा सीजन 18 सिंतबर को zee 5 एप पर शुरु होगा.
https://www.instagram.com/p/BnEZySkH62m/?hl=mr&taken-by=sunnyleone
https://www.instagram.com/p/BnDuL–HC1o/?hl=mr&taken-by=sunnyleone
बिग बॉस में शामिल होेने का इन दो सेलिब्रिटी ने लिया सबसे ज्यादा पैसा, पेमेंट करोड़ों में
बिकनी पहनकर समुद्र में नहाते हुए रिया सेन ने शेयर की फोटो, बताया फिटनेस का राज
https://www.youtube.com/watch?v=vFWkBtJaFdM
https://www.youtube.com/watch?v=l18JiPWhqog