Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सनी लियोनी ने शुरू की अपनी पहली साउथ फिल्म ‘वीरमादेवी’ की शूटिंग, घुड़सवारी करते आईं नजर

सनी लियोनी ने शुरू की अपनी पहली साउथ फिल्म ‘वीरमादेवी’ की शूटिंग, घुड़सवारी करते आईं नजर

बॉलीवुड में अपने काम से पहचान बनाने के बाद सनी लियोनी अब साउथ फिल्मों में नाम कमाना चाहती है. सनी ने अपनी पहली साउथ फिल्म वीरमादेवी की शूटिंग शूरू कर ली हैं. फिल्म के सेट से सनी का घुड़सवारी करते हुए वीडियो आया है. फिल्म के लिए सनी ने खासतौर से घुड़सवारी की ट्रेनिंग ली है. फिल्म वीरमादेवी की शूटिंग करने से पहले सनी सेट पर पूजा करते हुए भी नजर आ रही हैं. मतलब सनी की पहली फिल्म वीरमादेवी का शुभारंभ हो गया है.

Advertisement
  • February 10, 2018 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सनी लियोनी के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. सनी की पहली साउथ इंडियन फिल्म वीरमादेवी की शूटिंग शूरू हो चुकी है. फिल्म के सेट से सनी का एक वीडियो आया है जिसमें सनी घुड़सवारी करते हुए दिखाई दे रही हैं. सनी को घुड़सवारी करते देख उनके फैंस खुशी से झूम उठेगें. इसके अलावा सनी की कुछ फोटो भी आई है जिसमें वो फिल्म के डायरेक्टर और बाकी टीम मेंबर्स के साथ दिखाई दे रही हैं. पिंक कोट और ब्लू जींस में नजर आ रही सनी लियोनी अपनी शूटिंग शूरू करने से पहले पूजा करते हुए भी नजर आई.  सनी के साथ फिल्म की बाकी टीम भी नजर आ रही है. बता दें कि, सनी अपनी फिल्म के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं क्योंकि वे अपनी इमेज को बदलना चाहती हैं.

इस फिल्म में सनी लियोनी वॉरियर बनी हैं और इसके लिए उन्होंने घुड़सवारी की ट्रेनिंग भी ली है. सनी लियोनी की अगर बात करें तो उनका नाम सुनकर ही लोग उनकी फिल्मों के लिए खिंचे चले जाते है. वीरमादेवी का पहला पोस्टर भी सनी लियोन ने रिलीज किया था जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस फिल्म को ऐतिहासिक तरह से बनाया जा रहा है और इसको पोंस स्टेफिन प्रोड्यूस कर रहे है. इस फिल्म में सनी लियोन लीड रोल में होंगी और वीरमादेवी का किरदार निभाती नजर आएंगी. आपको बता दें कि इस फिल्म को तमिल के साथ साथ और भी कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. बता दें कि सनी फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ अरबाज खान लीड रोल में थे. इसके अलावा साल 2017 में उन्होंने ज्यादातर आइटम नंबर ही दिए. इसकी शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म रईस के ‘लैला मैं लैला’ से हुई. 

सनी लियोनी ने किया नागिन डांस, ब्लैक ड्रेस में लग रही हैं सुपर हॉट

सनी लियोनी ने नए साल पर पति डेनियल वेबर को किया वो वाला किस

Tags

Advertisement