बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस सनी लियोनी एक बार फिर सुर्खियों में है. कोबरापोस्ट द्वारा किए गए कराओके स्टिंग ऑपरेशन में कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के नाम सामने आए है जो 2019 में लोकसभा चुनाव में पैसे लेकर पॉलीटिकल पार्टी के लिए प्रमोशन करने के लिए तैयार है. सनी लियोनी भी उन कुछ सेलेब्स में शामिल हैं, जो इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान रंगे हाथों पकड़ी गई हैं. और अब सनी लियोनी ने अपने ऊपर लगे ऐसे सभी आरोपों को झूठा करार दिया है और उसी के बारे में एक ट्वीट भी पोस्ट किया है.
सनी लियोनी ने अपने बचाव में एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा,”मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर रही हूं. अगर मैं किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचार करुंगी तो मैं सबसे पहले इसकी घोषणा करूंगी. उन्होंने आगे कहा,”वह और उनके पति डेनियल वेबर कुछ डीलमेकर्स से मिलते जरुर हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने इस सौदे के लिए भी हां की हैं. अगर मैं अपनी लाइफ में किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार करना चुनती हूं तो मैं उन चीजों को चुनूंगी जिन पर मैं विश्वास करती हूं.”
इससे पहले, कोबरापोस्ट ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सनी लियोनी को यह कहते हुए सुना गया था कि वह ऐसा कुछ भी ट्वीट करने के लिए तैयार हैं जिसमें उनके पति डेनियल वेबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की नागरिकता प्रदान की है. सनी लियोनी के अलावा इस स्टिंग ऑपरेशन में जैकी श्रॉफ, सोनु सूद, विवेक ऑबरॉय जैसे सितारें भी मौजूद हैं.
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…