Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सनी लियोनी जुड़वा बच्चों की बनीं मां, पति डेनियल और बच्चों के साथ फोटो शेयर कर कहा- अब हो गया हमारा परिवार पूरा

सनी लियोनी जुड़वा बच्चों की बनीं मां, पति डेनियल और बच्चों के साथ फोटो शेयर कर कहा- अब हो गया हमारा परिवार पूरा

सनी लियोनी एक बार फिर मां बन गई हैं. जून 2017 में सनी लियोनी ने महाराष्ट्र के लातूर से 21 महीने की बच्ची गोद ली थी जिसका नाम उन्होंने निशा कौर वेबर रखा. इस बार सनी दो जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सनी ने पति और तीनों बच्चों के साथ फोटो शेयर कर इस खुशी को फैंस के साथ शेयर किया हैं. सनी के जुड़वा बच्चों का नाम अशर सिंह वेबर और नोआहा सिंह वेबर है.

Advertisement
  • March 5, 2018 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुूंबई. सनी लियोनी आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों से सुर्खियों में छाई रहती हैं. इस बार सनी की एक तस्वीर ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी हैं. इस फोटो में सनी और उनके पति अपने तीन बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. जी हां. सनी लियोनी फिर से मां बन गई हैं. इस बार सनी को दो जुड़ंवा बच्चे हुए है जिनका नाम अशर सिंह वेबर और नोआहा सिंह वेबर है. बता दें, सनी ने पिछले साल जून में एक बेटी को गोद लिया था, जिसका नाम निशा कौर वेबर है.

सनी ने महाराष्‍ट्र के लातूर से 21 महीने की निशा को अडॉप्‍ट किया था. तीन बच्चों के साथ सनी का अब परिवार पूरा हो गया हैं और सनी काफी खुश लग रही हैं. सनी और उनके पति डेनियल के हाथ में उनके जुड़वा बच्चे और उनकी गोद में बैठी बेटी निशा की ये तस्वीर इंटरनेट पर छा गई हैं. अपने पूरे परिवार के साथ सनी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए खूबसूरत पोस्ट लिखा हैं जिसमें उन्होंने बताया कि उनके दो छोटे बच्चे अशर और नोआहा कुछ हफ्ते पहले ही इस दुनिया में आए हैं.

हालांकि सनी ने अपने पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि बच्चें सरोगेसी से हुए हैं या उन्हें गोद लिया गया है. सनी लियोनी और डेनियल वेबर ने साल 2011 में शादी की थी और निशा उनकी पहली बेटी है. बेटी निशा को गोद लेने के बाद आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था, “मेरी पूरी जिंदगी अच्छे के लिए बदल गई है. मैं उसके साथ हर पल का आनंद उठा रही हूं. मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकती. हम वास्तव में बहुत भाग्यवान हैं.”

https://www.instagram.com/p/Bf7iOzFB7MF/?hl=en&taken-by=sunnyleone

अभिनेत्री सनी लियोनी फिर से करने जा रही हैं शादी

सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर के साथ शेयर की फोटोशूट की तस्वीर, ट्रोल्स से मिले भद्दे कमेंट्स

सनी लियोनी ने शेयर की अपनी बेडरूम फोटो, पति डेनियल वेबर के साथ बेड पर इस तरह से आईं नजर

Tags

Advertisement