मुंबई बॉलीवुड डेस्क. सनी लियोनी की बायोपिक सीरीज ‘करनजीत सिंह कौर: एन अनटोल्ड स्टोरी’ के सीजन वन के 10 एपिसोड जी ग्रुप के इंटरनेट प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हो गए हैं. यूं तो सनी लियोनी की जिंदगी खुली किताब की तरह रही है, फिर भी इस बायोपिक सीरीज में कई ऐसी बातों से परदा उठा है, जो उसके चाहने वालों के लिए काफी दिलचस्प होंगी. ऐसे में सनी लियोनी का एक कनेक्शन भारत के लिटिल मास्टर क्रिकेटर सुनील गावस्कर से भी पता चला है, जोकि खासा दिलचस्प है.
हालांकि ये कनेक्शन दोनों के नाम में पहले से ही लोगों को दिखता था, सनी लियोनी का असली नाम जहां करनजीत सिंह कौर है, वहीं सुनील गावस्कर का दूसरा नाम ‘सनी’ भी काफी चर्चित रहा है. लेकिन इस बायोपिक से पहले किसी को ये पता नहीं था कि करनजीत सिंह को जो ये नाम ‘सनी’ मिला है, वो भी सुनील गावस्कर से ही इंस्पायर्ड है, लेकिन वाया वाया वाया….कहानी जरा सी टेढ़ी और लंबी है.
दरअसल सनी लियोनी की मां जिसे उनके पति जसपाल सिंह बबली बबली कहकर इस बायोपिक में पुकारते हैं, सुनील गावस्कर की बड़ी फैन थीं. यूं रहती तो वो उस वक्त कनाडा में थीं लेकिन उनका जन्म हिमाचल के नाहन में हुआ था और शादी के बाद कनाडा शिफ्ट हुई थीं, और फिर लॉस एंजिल्स. जब वो कनाडा में थीं, पहली बार प्रेग्नेंट हुईं तो उन्होंने पहले से तय कर लिया कि बेटा होगा तो वो उसका नाम सुनील गावस्कर के नाम पर सनी रखेंगी. पिता ने तय कर लिया कि बेटी हुई तो उसका नाम गोगू रखेंगे.
जब बेटी पैदा हुई तो गुरुद्वारे के ग्रंथी ने खालसा के शुरूआती अंग्रेजी अक्षर ‘के’ नाम से लड़की का नाम सुझाया तो पिता ने करनजीत सिंह कौर रख दिया, लेकिन वो उसे घर में ‘गोगू’ ही कहते थे. ये वो नाम है, जो लोगों या सनी के फैंस को नहीं पता है, लेकिन बायोपिक देखकर जान जाएंगे. इधर करनजीत के बाद जब उनके घर बेटा पैदा हुआ तो उसकी मां ने अपनी पुरानी इच्छा बरकरार रखते हुए बेटे का नाम सुनील गावस्कर के नाम पर सनी रख दिया. हालांकि उसका पूरा नाम संदीप सिंह वोहरा है, जो आजकल शैफ है.
आप सोचेंगे कि जब करनजीत और गोगू नाम रख दिए गए तो उसका नाम सनी कैसे पड़ा? और दूसरे सनी नाम जब उसके भाई का है, तो उसका नाम कैसे हो सकता है. सनी लियोनी की जिंदगी का यही राज खासा दिलचस्प है. दरअसल सनी जब पहली बार पोर्न इंडस्ट्री में उतरने जा रही थीं, तो उनसे नया नाम रखने को कहा गया. उन्हें फौरन कोई नाम सूझा नहीं, उसी वक्त मोबाइल की स्क्रीन पर छोटे भाई का कॉल आने पर उसका नाम दिखा तो सनी रख दिया, और उस कंपनी के एक अधिकारी ने उसमें लियोनी जोड़ दिया.
इस तरह से करनजीत सिंह कौर उर्फ गोगू बन गई सनी लियोनी. खुद सनी भी मानती है कि सनी लियोनी तो एक ब्रांड है कोई इंसान नहीं, मैं तो सबके लिए केरन हूं, उसे इसी नाम से सब घर में या दोस्तों के बीच पुकारते हैं. जबकि उसके घर में सनी नाम अब भी उसके भाई का है. हालांकि कुछ पुराने रिश्तेदार अभी भी गोगू कहते हैं, आप भी कह सकते हैं.
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…