Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सनी लियोनी को एक दिन में मिली दोहरी खुशी, करणजीत सीजन 2 लॉन्च के साथ दिल्ली के मैडम तुसाद में अपने स्टैचू का किया अनावरण

सनी लियोनी को एक दिन में मिली दोहरी खुशी, करणजीत सीजन 2 लॉन्च के साथ दिल्ली के मैडम तुसाद में अपने स्टैचू का किया अनावरण

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपनी सेक्सी फिगर, हॉट अदाओं और अपनी खूबसूरती से लाखों युवाओं को अपना दीवाना बनाया हुआ है, सनी लियोनी सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो के लिए काफी पॉपुलर रहती हैं, वहीं आज यानी 18 सिंतबर का दिन सनी लियोनी के जीवन के लिए दोहरी खुशी का दिन है. सनी लियोनी का दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजिम में आज मोम का पुतला लग गया है, पुतला के साथ सनी लियोनी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. साथ ही आज ही सनी लियोनी की बायोपिक करणजीत कौर का सीजन 2 भी लॉन्च हो रहा है.

Advertisement
sunny leaon so excited for her wax statue at Delhi’s Madame Tussauds and she launched karanjeet 2 see photo
  • September 18, 2018 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अपने सेक्सी लुक और हॉट अदाओं से युवाओं को अपना दीवाना बनाने वाली सनी लियोनी के लिए आज का दिन बेहद खास हैं, आज सनी लियोनी के लिए दोहरी खुशी का दिन हैं दरअसल, दिल्ली के प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम में सनी लियोनी का मोम का पुतला आज 18 सिंतबर  लग चुका है. वहीं सनी लियोनी की बायोपिक करणजीत कौर सीजन 2 का वह जी 5 पर आज ही लॉन्च करेंगी. सनी लियोनी का पुतला देख आप  भी हैरान हो जाएगा कौन सी सनी लियोनी असली और कौन सी नकली

वहीं सनी लियोनी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है, इस फोटो में सनी लियोनी ने अपनी दोहरी खुशी के बारे में बात की है, सनी लियोनी ने बताया है कि वह नई मैडम तुसाद में जाने के लिए बहुत उत्साहित है, और करणजीत कौर सीजन 2 के लॉन्च के लिए भी वह बहुत ही उत्साहित हैं. सनी लियोनी के अलावा नई दिल्ली मैडम तुसाद में बॉलीवुड के कई स्टार के मोम के स्टैचू लग चुके हैं, अब जल्द ही लोग सनी लियोनी के पुतले के साथ फोटो खीच सकते हैं.

सनी लियोनी ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाली अभिनेत्री हैं, सनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी हॉट और सेक्सी फोटो शेयर करती रहती हैं, देश के ज्यादातर युवा सनी लियोनी की फोटो और उनकी वीडियो को देखना पसंद करते हैं, सनी लियोनी का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वयारल रहता है.

https://www.instagram.com/p/Bn3UYrEnQMs/?hl=en&taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/Bn3YDJfn5MA/?hl=en&taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/Bn2e1KZn9zx/?hl=en&taken-by=sunnyleone

https://www.instagram.com/p/BnyN02plPyf/?hl=en&taken-by=sunnyleone

https://www.instagram.com/p/Bnvj0RzFlRX/?hl=en&taken-by=sunnyleone

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते पर बोलीं मां सोनी राजदान कहा- लड़का अच्छा है

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह का ये अंदाज है एकदम झक्कास, अपनी निगाहों से कर रहीं फैंस को घायल

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह का ये अंदाज है एकदम झक्कास, अपनी निगाहों से कर रहीं फैंस को घायल

https://youtu.be/wlV3DMEeIjM

Tags

Advertisement