Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gadar को लेकर सनी देओल ने किया खुलासा, रिलीज से पहले बॉलीवुड का ऐसा बर्ताव

Gadar को लेकर सनी देओल ने किया खुलासा, रिलीज से पहले बॉलीवुड का ऐसा बर्ताव

मुंबई : गदर फिल्म एक प्रेम कथा पर आधारित है। जिसका अब 22 साल बाद एक्टर सनी देओल की गदर पार्ट 2 रीलिज होने जा रही है। जिससे एक बार फिर तारा सिंह बनकर सनी देओल की वापसी होने जा रही है। इन दिनो एक्टर अपनी फिल्म प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रहे […]

Advertisement
Gadar को लेकर सनी देओल ने किया खुलासा, रिलीज से पहले बॉलीवुड का ऐसा बर्ताव
  • July 18, 2023 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई : गदर फिल्म एक प्रेम कथा पर आधारित है। जिसका अब 22 साल बाद एक्टर सनी देओल की गदर पार्ट 2 रीलिज होने जा रही है। जिससे एक बार फिर तारा सिंह बनकर सनी देओल की वापसी होने जा रही है। इन दिनो एक्टर अपनी फिल्म प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले शर्मा शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे, जहां पर सनी देओल ने गदर को लेकर एक दिलचस्प प्रेम कथा सुनाया था। वहां पर उन्होंने यह भी कहा कि वो गदर 2 को लेकर काफी नर्वस हैं और थोड़ा लो फील कर रहे हैं। सनी ने बताया कि जब गदर फिल्म रिलीज होने बाली थी तब उस वक्त पूरा बॅालीवूड खिलाफ था ।

सनी देओल पहुंचे शर्मा शो

दरअसल शो के दौरान कपिल ने सनी से गदर को लेकर कुछ सवाल किये थे, कि इस फिल्म रिलीज होने से पहले कैसा महसूस कर रहे हैं?इस पर सनी ने कहा कि एक्साइटेट भी हूँ और थोड़ा नर्वस भी, क्योंकि “जब गदर रिलीज हुई थी तो रिजेक्ट कर दिया गया था।” सनी ने यह भी कहा – लेकिन ऑडियंस ने इस फिल्म को काफी प्यार दिया और फिल्म हिट भी हुई। इसके बाद सब कुछ बदल गया।

लोगों ने दी थी फिल्म डब करवाने की राय

“गदर फिल्म सनी के लाइफ और करिअर में अहम भूमिका निभाते हैं।”गदर 2 की रिलीज होने से पहले मेकर्स ने 15 जून को गदर 1 को सिनेमाघरों मे री–रिलीज किया, इस दौरान सनी भी प्रीमियर करवाने की सलाह में पहुँचे। जब गदर रिलीज हुई थी उस वक्त पूरी इंडस्ट्री उनके खिलाफ थी तब ‘लोगों ने फिल्म डब थी।’सनी इस बात का भी जिक्र किया कि ‘जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब यह भी अंदाजा नहीं था कि यह फिल्म इतना तबाही मचाएगी। कुछ लोगों का मनना था कि यह फिल्म पंजाबी में है। कुछ लोगो ने तो गदर को हिंदी में डब करवाने की सलाह दी थी। सनी ने कुछ और भी बाताएं, जिसमें उनहोंने ने कहा “कुछ डिस्ट्रीब्युटर ने तो इस फिल्म को खरीदने से मना कर दिया था जिस वजह से हमें यह फिल्म रिलीज करने के दौरान काफी परेशानियाँ उठानी पड़ी।”जनता का प्यार और जनता का अच्छा रिस्पांस मिलने पर हमें हिम्मत मिली की इसका दूसरा भाग बना सके। करवाने की सलाह दी थी

गदर 2 के मुख्य कलाकार

गदर 2 में मुख्य भूमिका में सनी देओल और मनीषा पटेल शामिल हैं। सहायक कलाकारो में मनीषा वाधवा जैसे बड़े खलनाक, उत्कर्ष शर्मा, डाली विंद्रा, लव सिन्हा, अनिल जार्ज, मीर सरवर हैं।

Delhi Flood: दिल्ली-NCR में कई जगहों पर बारिश शुरू, यमुना अभी भी खतरे के निशान से ऊपर

Advertisement