बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सनी देओल, प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल और अरशद वारसी की फिल्म भैयाजी सुपरहिट की कई बार रिलीज डेट बदली है, और अब जाकर फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि, रिलीज डेट एक बार फिर से टल सकती है. बता दें कि, फिल्म को लेकर खबर सामने आ रही है. मुंबई मिरर की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भैयाजी सुपरहिट की प्रोड्यूसर फौजिया अर्शी ने फिल्म की टीम को एक लीगल नोटिस भेजा है.
फौजिया ने मुंबई मिरर को दिये इंटव्यू में बताया कि, मुझे भैयाजी सुपरहिट के साथ जुड़ने के लिए नीरज द्वारा साल 2011 में अप्रोच किया गया था. हम लोगों ने फिल्म का बजट 24 करोड़ रुपये का बनाया था जो अंत में 26 करोड़ पहुंच गया. साल 2012 में फिल्म का बजट आचानक 40 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस शेड्यूल में लगभग 5-6 करोड़ रुपये का खर्च आया था.
इसके बाद नीरज और सनी ने मुझ पर दवाब बनाया कि उन्हें चिराग धारिवाल के साथ काम करना है, जो इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए तैयार थे. फौजिया ने आगे बताया कि, नीरग चीराग ने मुझे 4 करोड़ रुपये का चेक दिया जो बाउंस हो गया. इसके बाद मुझ वादा किया गया था कि, फिल्म रिलीज के समय 1 करोड़ रुपये देंगें लेकिन वो भी नहीं हुआ. इसके अलावा उन्होंने मुझसे वादा किया था कि मुझे फिल्म के प्रोड्यूसर का क्रेडिट दिया जाएगा लेकिन वो भी नहीं हुआ
वहीं मुंबई मिरर ने जब चिराग धारिवाल से इस मसले पर बात की तो उनके स्पोक्सपर्सन ने बताया, कि यह प्रोजेक्ट चिराग धारिवाल ने ही शुरु किया था. फौजिया इस प्रोजेक्ट के साथ बाद में जुड़ी थी और 2.5 करोड़ की पेमेंट करने ते बाद उन्होंने फिल्म को टेकओवर कर लिया था. इसके बाद फौजिया फिल्म से महज 5 दिन ही जुड़ी रहीं इसके बाद भैयाजी सुपरहिट का सारा खर्चा हमने उठाया है, फौजिया इसके प्रोडक्शन के साथ नहीं जुड़ी थी. गौरतलब है कि, जिस तरह से फिल्म के दोनों प्रोड्यूस अपना अपना पक्ष रखा रहे हैं ऐसे में देशना ये दिलचस्प होगी कि उनकी ये लड़ाई कहा जाती है. साथ ही प्रोड्यूसर की लड़ाई के कारण क्या एक बार फिर से फिल्म की रिलीज डेट बदलेगी.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…