Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मुसीबत में पड़ी सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट, टल सकती है रिलीज डेट !

मुसीबत में पड़ी सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट, टल सकती है रिलीज डेट !

सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट की रिलीज डेट एक बार फिर से अधर में पड़ गई है. फिल्म के प्रोड्यूर में फिल्म के बजट को लेकर लड़ाई शुरु हो गई है. मुंबई मिरर की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भैयाजी सुपरहिट की प्रोड्यूसर फौजिया अर्शी ने फिल्म की टीम को एक लीगल नोटिस भेजा है.

Advertisement
  • October 3, 2018 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सनी देओल, प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल और अरशद वारसी की फिल्म भैयाजी सुपरहिट की कई बार रिलीज डेट बदली है, और अब जाकर फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि, रिलीज डेट एक बार फिर से टल सकती है. बता दें कि, फिल्म को लेकर खबर सामने आ रही है. मुंबई मिरर की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भैयाजी सुपरहिट की प्रोड्यूसर फौजिया अर्शी ने फिल्म की टीम को एक लीगल नोटिस भेजा है.

फौजिया ने मुंबई मिरर को दिये इंटव्यू में बताया कि, मुझे भैयाजी सुपरहिट के साथ जुड़ने के लिए नीरज द्वारा साल 2011 में अप्रोच किया गया था. हम लोगों ने फिल्म का बजट 24 करोड़ रुपये का बनाया था जो अंत में 26 करोड़ पहुंच गया. साल 2012 में फिल्म का बजट आचानक 40 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस शेड्यूल में लगभग 5-6 करोड़ रुपये का खर्च आया था.

इसके बाद नीरज और सनी ने मुझ पर दवाब बनाया कि उन्हें चिराग धारिवाल के साथ काम करना है, जो इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए तैयार थे. फौजिया ने आगे बताया कि, नीरग चीराग ने मुझे 4 करोड़ रुपये का चेक दिया जो बाउंस हो गया. इसके बाद मुझ वादा किया गया था कि, फिल्म रिलीज के समय 1 करोड़ रुपये देंगें लेकिन वो भी नहीं हुआ. इसके अलावा उन्होंने मुझसे वादा किया था कि मुझे फिल्म के प्रोड्यूसर का क्रेडिट दिया जाएगा लेकिन वो भी नहीं हुआ

वहीं मुंबई मिरर ने जब चिराग धारिवाल से इस मसले पर बात की तो उनके स्पोक्सपर्सन ने बताया, कि यह प्रोजेक्ट चिराग धारिवाल ने ही शुरु किया था. फौजिया इस प्रोजेक्ट के साथ बाद में जुड़ी थी और 2.5 करोड़ की पेमेंट करने ते बाद उन्होंने फिल्म को टेकओवर कर लिया था. इसके बाद फौजिया फिल्म से महज 5 दिन ही जुड़ी रहीं इसके बाद भैयाजी सुपरहिट का सारा खर्चा हमने उठाया है, फौजिया इसके प्रोडक्शन के साथ नहीं जुड़ी थी. गौरतलब है कि, जिस तरह से फिल्म के दोनों प्रोड्यूस अपना अपना पक्ष रखा रहे हैं ऐसे में देशना ये दिलचस्प होगी कि उनकी ये लड़ाई कहा जाती है. साथ ही प्रोड्यूसर की लड़ाई के कारण क्या एक बार फिर से फिल्म की रिलीज डेट बदलेगी.

Bhaiaji Superhit Song Sleepy Sleepy Akhiyan: स्लीपी स्लीपी अंखियां गाने में प्रीति जिंटा के नखरों पर आया भैयाजी सनी देओल का दिल

Bhaiaji Superhit Song Naam Hai Bhaiaji: भैयाजी सुपरहिट के गाने नाम है भैयाजी में यूपी के डॉन बन सनी देओल ने मचाया गदर

Tags

Advertisement