बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सनी देयोल की एक महीने के अंदर दूसरी फिल्म रिलीज हुई है और दोनों ही बनारस बेस्ड किरदारों पर हैं, और दोनों ही फिल्मों के साथ एक ही दिक्कत थी कि दोनों ही अटकी हुई पड़ी थीं और दोनों फिल्में पैसा वसूल होने के बावजूद इसी अटकने का खामियाजा भुगतेंगी. भैयाजी सुपरहिट के डायरेक्टर हैं कभी परदेस जैसी फिल्म की कहानी लिखने वाले नीरज पाठक जो पहले भी सनी देयोल और इरफान खान के साथ राइट या रोंग जैसी फिल्म बना चुके हैं. इस बार उन्होंने इस मूवी में सारे फॉरमूले आजमा लिए हैं. स्टार कास्ट भी मजबूत ही है, उनकी गदर की जोड़ीदार अमीषा पटेल से लेकर प्रीति जिंटा तक को लेकर, अरशद वारसी और श्रेयस तलपडे से लेकर जयदीप अहलावत तक दूसरी लाइन के सितारे भी हैं तो रंजीत, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, हेमंत पांडेय और मुकेल देव जैसे जाने पहचाने चेहरे भी हैं. रफ्तार का एक रैप सोंग भी है और सनी देयोल का डबल रोल भी.
फिर भी फिल्म की किस्मत इस बात पर तय होगी कि कितने लोग सनी देयोल के नाम पर ये मूवी देखने आते हैं, क्योंकि आए तो कम से कम ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की तरह गालियां तो नहीं देंगे. कहानी बनारस-मिर्जापुर के एक ऐसे डॉन दीन दयाल दुबे उर्फ 3डी उर्फ भैयाजी की है, जिनसे हर कोई डरता है, लेकिन वो अपनी बीवी सपना दुबे प्रीति जिंटा) से डरते हैं जो नाराज होकर सात महीने से मायके में बैठी है. जब वो एक डायरेक्टर गोल्डी कपूर (अरशद वारसी) को 11 करोड़ की फिरौती के लिए उठा लेते हैं, तो वो उन्हें बीवी को मनाने के लिए एक मूवी बनाने का आइडिया देता ‘भैयाजी सुपरहिट’. जिसमें हीरोइन के लिए मलिका कपूर (अमीषा पटेल) और राइटर के तौर पर श्रेयस तलपड़े को वहीं बुला लेता है. भैयाजी की कहानी कॉमेडी और एक्शन का जबरदस्त मिक्सचर है, मूवी के विलेन हैं हैलीकॉप्टर मिश्रा यानी जयदीप अहलावत जो भैयाजी की बादशाहत उस इलाके से खत्म करके खुद डॉन बनना चाहता है.
ऐसे में मूवी की स्टार कास्ट बेहतरीन है, एक्शन सींस और क्लाइमेक्स पर अच्छा काम किया गया, एडीटिंग सलमान की वांटेड की तरह हुई है, मात खाती है कॉमेडी पर. अरशद वारसी, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, हेमंत पांडेय औऱ श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर्स के होते हुए भी कई सींस बनावटी लगते हैं, अच्छी सिचुएशंस और मारक डायलॉग्स की कमी खलती है. कई जगह मूवी में गैप्स भी दिखते हैं. बावजूद इसके सनी देयोल अपने डबल रोल में हमेशा की तरह लगे हैं, कुछ एक्सपेरीमेंट भी उन्होंने किया है, प्रीति जिंटा के हिस्से में भी एक अलग सा रोल आया है, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया, श्रेयस ने भी बंगाली किरदार निभाया, लेकिन वो काफी छोटा लगा. ऐसे में जयदीप अहलावत हमेशा की तरह दमदार थे.
मूवी रिलीज होने से पहले धर्मेन्द्र का ट्वीट अपने आप में काफी कुछ बयां कर देता है, जिसमें वो लिख रहे हैं कि हमें प्रमोशन नहीं आता, लेकिन सनी बेटा बेस्ट ऑफ लक और शायद इस ब्रांडिंग के खेल में सनी देयोल उतरने के मूड में भी नहीं है. मूवी रिलीज से पहले कोई बड़ा प्रमोशन नहीं हुआ,, सनी, प्रीति और डायरेक्टर नीरज पाठक के अलावा शाय़द किसी की फिल्म में रिलीज में दिलचस्पी थी भी नहीं. जयदीप का किरदार दमदार था, लेकिन उनको पोस्टर पर भी जगह नहीं मिली. सो मूवी की किस्मत तय है, छोटे शहरों में ज्यादा पसंद की जाएगी, प्रीति जिंटा और सनी के फैंस को पसंद आएगी. बड़े शहरों में ज्यादा लोग जाने में कोताही बरतेंगे, लेकिन अगर गए तो बहुतों को पैसा वसूल भी लग सकती है.
स्टार्स–**1/2
Bhaiaji Superhit Movie Review: एक्शन और कॉमेडी का कॉकटेल है सनी दिओल प्रीति जिंटा की भैयाजी सुपरहिट
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…