नई दिल्लीः सनी देओल इस वक्त अपने करियर के शानदार दौर में हैं। इस साल अगस्त में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ ने उनके करियर की दिशा बदल कर रख दी है। लंबे वक्त से सनी देओल के करियर की रफ्तार काफी सुस्त थी, मगर इस साल अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर 2’ ने मानो सनी के करियर में स्पीड भरदी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने फिल्म की सफलता को लेकर कई बातें साझा कीं।
सनी देओल ने ‘गदर 2’ की मेगा सफलता के बारे में कहा कि इस पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म ने लंबे वक्त बाद उन्हें अभिनय करियर में सफलता दिलाई है। सनी देओल ने कहा कि दर्शक उन्हें इसी तरह के किरदारों और इसी तरह की फिल्मों में देखना चाहते हैं।एक इंटरव्यू की बातचीत में सनी देओल ने कहा कि जब इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ आई थी तब उनका स्टारडम शीर्ष पर था। लेकिन, ‘गदर 2’ के दौरान उनका करियर खास नहीं चला, यहां तक कि वह इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा एक्टिव भी नहीं रह रहे थे।
एक्टर ने कहा कि दर्शकों से जुड़ना एक अद्भुत एहसास है। उन्होंने कहा, ‘लोग मुझे इस शैली में देखना चाहते थे’। सनी देओल ने आगे बात भड़ाते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वे अपने काम से दर्शकों के चेहरे पर खुशी ला सके है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ‘गदर 2’ के बारे में कुछ बदलना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा की उन्होंने कभी भी इस फिल्म के साथ कुछ अलग करने के बारे में नहीं सोचा था। सनी के मुताबिक अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपने सभी पहलुओं में सर्वश्रेष्ठ है और बेहद प्रभावी तरीके से सामने आई है.
12th Fail: IPS की लव स्टोरी पर है बनी फिल्म, ’12वीं’ फेल का प्रीमियर हुआ लॉन्च
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…