मुंबई: फिल्म गदर 2 के एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) पर प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने धोखाधड़ी और जालसाजी करने का आरोप लगाया है. फिल्म प्रोडक्शन कंपनी सनडाउन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सौरव गुप्ता ने सनी देओल पर लगाए आरोप में कहा कि अभिनेता सनी देओल ने उनसे बड़ी रकम ठगी है. एक रियल एस्टेट […]
मुंबई: फिल्म गदर 2 के एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) पर प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने धोखाधड़ी और जालसाजी करने का आरोप लगाया है. फिल्म प्रोडक्शन कंपनी सनडाउन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सौरव गुप्ता ने सनी देओल पर लगाए आरोप में कहा कि अभिनेता सनी देओल ने उनसे बड़ी रकम ठगी है. एक रियल एस्टेट डेवलपर के मुताबिक, उन्होंने साल 2016 में एक फिल्म के लिए देओल से संपर्क किया था जहां उन्होंने उनको एडवांस पैसे दिए थे. इस मामले पर एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए सौरव ने बताया कि, सनी देओल फिल्म को करने में देरी करते रहे जबकि उन्होंने इसके लिए पैसा भी ले लिया था पर काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि, ‘हमने उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर एक करोड़ रुपए सनी देओल को दिए थे. उन्होंने हमारी फिल्म शुरू करने की बजाय, साल 2017 में एक्टर ने पोस्टर बॉयज पर काम करना चुना. उनको मैंने 2.55 करोड़ रुपए से ज्यादा दिए और उनके कहने पर पर स्क्रिप्ट और निर्देशक को भी बदल दिया. फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए स्टूडियो भी बुक कर लिया. पर यह सब बेकार हो गया. सनी देओल और उनकी टीम ने हमें धोखा दिया है.’
सिर्फ इतना ही नहीं गुप्ता ने यह भी कहा कि पिछले साल हमसे सनी देओल (Sunny Deol) ने साइनिंग आमाउंट को भी अपने पास रखा लिया था. उन्होंने कहा, ‘हमने साइनिंग अमाउंट 4 करोड़ रुपये तय किया था, लेकिन जब हमने समझौता देखा, तो उसमें 8 करोड़ रुपये थे. उन्होंने प्रॉफिट शेयरिंग अमाउंट भी 2 करोड़ रुपये लिए थे. जब मैंने इन बातों को बताया उनसे बताया तो उनकी टीम ने हमें कोई जवाब नहीं दिया. हमने एक नोटिस भी भेजा, लेकिन उनकी टीम ने कहा कि वह देश में नहीं हैं.’
अपने साथ हुए इस धोखाधड़ी पर प्रोड्यूसर ने इंसाफ की उम्मीद जाहिर की है. प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने कहा, मैं एक आउटसाइडर हूं, जो इंडस्ट्री में फिल्म बनाने आया हूं. मेरे साथ धोखा किया गया मुझे नहीं पता कि इस सब का अंत कब होगा. अपनीं मेहनत से कमाए हुए पैसे को मैनें अपनी एक ताकतवर आदमी के हाथों में खो दिया.मुझे उनेक मेरे साथ सहयोग की उम्मीद नहीं है. अपने साथ होने वाले इस धोखे परमैं सिर्फ न्याय चाहता हूं और अपना पैसा वापस पाना चाहता हूं.’ अभी तक इस मामले पर सनी देओल (Sunny Deol) की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की गी है.
ये भी पढ़ें- Animal: ‘एनिमल’ का ये सीन बर्दाश्त नहीं कर पाए थे सनी देओल, थियेटर से उठकर जाना पड़ा बाहर