नई दिल्ली : बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाले सनी देओल अब 64 साल के होने जा रहे हैं. इस साल वह अपना 64वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. बॉलीवुड के सफल स्टार किड्स की बात जब भी सामने आती है तो सनी देओल का नाम सबसे आगे रहता […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाले सनी देओल अब 64 साल के होने जा रहे हैं. इस साल वह अपना 64वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. बॉलीवुड के सफल स्टार किड्स की बात जब भी सामने आती है तो सनी देओल का नाम सबसे आगे रहता है. 1983 में बेताब फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सनी देओल का नाम देओल परिवार में सबसे कामयाब सितारों में लिया जाता है. पिता धर्मेंद्र की तरह ही उनका करियर भी बेहद सफल रहा. लेकिन इसी परिवार के छोटे शहजादे बॉबी देओल का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है. बॉबी देओल का करियर इतना अच्छा नहीं चला ये बात तो खुद बॉबी भी जानते हैं. लेकिन सनी के मुकाबले वह कितना कमाते हैं? आइए आपको देते हैं देओल ब्रदर्स की संपत्ति का ब्यौरा.
साल 2019 के आम चुनाव में भाजपा के टिकट पर सनी देओल ने चुनाव लड़ा था. जहां अभिनेता पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया था. उसी आधार पर आइए जानते हैं कितना कमाते हैं सनी देओल और भाई बॉबी की कमाई में है कितना फर्क.
सनी के पास उस समय 60 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 21 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति मौजूद थी. वहीं उनकी पत्नी पूजा के पास 6 करोड़ की संपत्ति भी थी जिसमें से 19 लाख बैंक और 16 लाख कैश था. इसके अलावा उनके पास 1.69 करोड़ की कार और 1.56 करोड़ की ज्वैलरी भी है. हालांकि इस हलफनामे में उन्होंने बताया था कि पूजा पर 53 करोड़ रुपये का कर्जा भी है. कुल संपत्ति की बात करें तो सनी देओल के पास 17 मिलयन डॉलर (133 करोड़ रुपये) हैं.
दूसरी ओर उनके भाई बॉबी दओल की संपत्ति की बात करें, तो रिपोर्ट्स के अनुसार, 2022 में बॉबी की कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर थी. जो सनी देओल के मुकाबले आधी है. बॉबी की मंथली इनकम 50 लाख है और उनकी कमाई फिल्म और विज्ञापन की फीस है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव