Chup OTT Release : इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी सनी देओल की ‘चुप’

नई दिल्ली : बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल और साउथ स्टार दुलकर सलमान की फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ इसी साल रिलीज़ हुई थी. अब फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म को थिएटर में काफी मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था. जहां फिल्म में सनी देओल का एक्शन अवतार देखने को मिला […]

Advertisement
Chup OTT Release : इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी सनी देओल की ‘चुप’

Riya Kumari

  • November 21, 2022 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल और साउथ स्टार दुलकर सलमान की फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ इसी साल रिलीज़ हुई थी. अब फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म को थिएटर में काफी मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था. जहां फिल्म में सनी देओल का एक्शन अवतार देखने को मिला था. आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म को कई लोगों ने अच्छे रिव्यु दिए थे.

ट्रेंड करने लगा #Chup

समीक्षकों ने भी इस साइको थ्रिलर क्राइम फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया दी थी. बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. अब आप मिली-जुली प्रतिक्रिया वाली इस फिल्म को घर बैठे भी देख सकते हैं. जहां फिल्म जल्द ही ओटीटी रिलीज़ होने जा रही है. 25 नवंबर 2022 को ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज़ होने जा रही है. सोशल मीडिया पर #Chup ट्रेंड हो रहा है. सनी देओल और दुलकर सलमान के फैंस इस खबर को जानकर बेहद खुश हैं. फिल्म ना सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ की जाएगी.

क्यों फ्लॉप हुई Chup?

-फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है लेकिन ऑडियंस में इसका मिक्स रिस्पॉन्स रहा. कारण है ऑडियंस से कनेक्ट ना कर पाना. फिल्म को इसकी अलग कहानी और कुछ नया करने के लिए खूब सराहा गया था लेकिन लोग कहीं ना कहीं इसे अपने आम जीवन से कनेक्ट नहीं कर पाए थे.

-सिनेमा डे ने फिल्म की टिकट के खरीददारों को तो बढ़ा दिया लेकिन फिल्म को इसका नुकसान भी उठाना पड़ा. फिल्म का बिज़नेस कम ही रहा और फिल्म मेकर्स को घाटा उठाना पड़ा.

-फिल्म रिलीज़ होने से पहले इसकी कोई स्ट्रैटेजी नहीं दिखी. फिल्म का प्रमोशन भी अधिक नहीं किया गया था जो फिल्म के लिए कहीं ना कहीं बहुत भारी पड़ा. फिल्म की चर्चा तब होनी शुरू हुई जब यह सिनेमा घरों में अंतिम दिनों में थी. इसके अलावा फिल्म के किसी गाने को भी बड़े स्तर पर रिलीज़ नहीं किया गया था.

-फिल्म फ्लॉप होने की एक बड़ी वजह फिल्म में कोई फेमस चेहरे का ना होना. हालांकि फिल्म में सनी देओल थे लेकिन उनकी भी लगातार 12 फ्लॉप फिल्मों को देखें तो ऑडियंस में उनकी फॉलोविंग कुछ काम नहीं आ पाई. बता दें, 23 सितंबर को रिलीज़ हुई चुप ने 13 करोड़ का ही कलेक्शन अपने नाम किया है. फिल्म का मेकिंग बजट इससे दोगुना था.

Advertisement