Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sunnny Deol Son in Metro: सनी देओल के बेटे करण को इस वजह से कार छोड़ मेट्रो में करना पड़ा सफर, वीडियो वायरल

Sunnny Deol Son in Metro: सनी देओल के बेटे करण को इस वजह से कार छोड़ मेट्रो में करना पड़ा सफर, वीडियो वायरल

Sunnny Deol Son in Metro: बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सनी देओल के बेटे करण देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. जिसमें करण मुंबई में मेट्रो में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
sunny deol son in metro, sunny deol son karan in mumbai metro, pal pal dil ke paas movie cast, sunny deol son movie, karan deol movie, karan deol age
  • February 5, 2019 10:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. मशहूर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की मेट्रो में सफर करते हुए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. किसी ने उनका मुंबई मेट्रो में सफर करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डाला. जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया.

इस वीडियो में सनी मुंबई मेट्रो में बैठे हुए दिख रहे हैं. उनके पास ही में बैठे किसी शख्स ने उनका वीडियो बना दिया. वीडियो में उनका ध्यान मोबाइल पर है. लेकिन जब सामने वाली सीट पर बैठा एक शख्स उन्हें पुकारता है तो करण उसके सामने मुस्कुराते हैं.

सोशल मीडिया पर सनी के फैंस ने बेटे करण की जमकर तारीफ की है. कुछ यूजर्स ने कमेंट किए हैं कि करण देओल खानदान का नाम रोशन कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि वह जमीन से जुड़े इंसान हैं.

आपको बता दें कि सनी देओल अपने बेटे करण देओल को जल्द ही बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं. करण पिछले डेढ़ साल से एक बॉलीवुड फिल्म में काम कर रहे हैं. जिसे खुद सनी देओल डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम ‘पल-पल दिल के पास’ जो कि एक रोमेंटिक ड्रामा फिल्म है. हालांकि इसकी शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है. लेकिन जल्द ही देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी पर्दे पर नजर आने वाली है.

https://www.instagram.com/p/BtffrShlb9A/

Uri the surgical strike collection: उरी ने तोड़ा बाहुबली-2 का रिकॉर्ड, जल्द ही 200 करोड़ क्लब में होगी शामिल

Hina Khan Cannes debut: कान्स रेड कारपेट पर टीवी एक्ट्रेस हिना खान करेंगी डेब्यू

Tags

Advertisement