• होम
  • मनोरंजन
  • तलाक की खबरों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी कहा,” माई का लाल नहीं…”

तलाक की खबरों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी कहा,” माई का लाल नहीं…”

बॉलीवुड स्टार गोविंदा को लेकर खबरें आ रही थीं कि एक्टर अपनी पत्नी सुनीता से तलाक ले रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा के वकील ने साफ किया कि सुनीता ने 6 महीने पहले ही एक्टर को तलाक का नोटिस भेज दिया था

Govinda Sunita Divorce Rumors
inkhbar News
  • February 28, 2025 10:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई : बॉलीवुड स्टार गोविंदा को लेकर खबरें आ रही थीं कि एक्टर अपनी पत्नी सुनीता से तलाक ले रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा के वकील ने साफ किया कि सुनीता ने 6 महीने पहले ही एक्टर को तलाक का नोटिस भेज दिया था, हालांकि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। इसी बीच सुनीता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता।

पति से अलग रहती है

सुनीता आहूजा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने बताया था कि वो और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं. एक इंटरव्यू में सुनीता ने ये भी कहा था कि वे पिछले 12 साल से अपना बर्थडे अकेले मना रही हैं. तभी से ऐसी खबरें आने लगीं कि उनके और गोविंदा के बीच चीजें सही नहीं हैं. अब वायरल हो रहे वीडियो में सुनीता गोविंद से अलग रहने की असल वजह बताती भी दिख रही हैं.

‘किसी का माई का लाल…’

वीडियो में सुनीता कहती हैं, “हम अलग-अलग रहते हैं, यानी जब वो राजनीति में आए तो मेरी बेटी बड़ी हो रही थी और सारे कार्यकर्ता हमारे घर आते थे. अब हमारी छोटी बेटी है और हम घर में शॉर्ट्स पहनकर घूमते हैं, इसलिए हमने अपने सामने एक ऑफिस ले लिया. अगर मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अलग करने के लिए ‘कोई का माई का लाल…’
आगे आए.”

कब हुई थी की शादी

गोविंदा ने मार्च 1987 में सुनीता से शादी की थी। 1988 में इस जोड़े ने अपनी बेटी टीना का स्वागत किया। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम यशवर्धन है। सुनीता अक्सर गोविंदा और बच्चों के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

Tencent का नया AI मॉडल लॉन्च, चीनी DeepSeek को देगा टक्कर

UP PCS की प्रीलिम्स एग्जाम का आया रिजल्ट, 15 हजार छात्र हुए पास

यूनुस ने सोचा ”चलो आर्मी चलो वकार उज जमां को बदल दिया जाए”, कहीं फिर ना मचे बांग्लादेश में हाहाकार, सर्वे में थर्राए लोग

IPS शिवदीप लांडे ने इस्तीफे पर तोड़ी चुप्पी, सुपर कॉप की नई पारी की शुरूआत

राजदूत ने खोला जर्मनी का राज, कॉन्क्लेव में कहा ” कर लो ओवरटेक”